scorecardresearch

Stocks in News: HDFC Bank, Nykaa, Syrms, Eicher Motors जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 26 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 26 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in News: HDFC Bank, Nykaa, Syrms, Eicher Motors जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज बाजार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Syrms SGS Technology, Dr Reddy's Laboratories, Eicher Motors, FSN E-Commerce Ventures, Nykaa, Nelco, HDFC Bank, Inox Wind Energy, Infibeam Avenues, DLF, Yes Bank, Max Financial Services, GIC Housing Finance, UCO Bank, Shukra Pharmaceuticals जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्लेरिटी आई है. वहीं किसी शेयर की आज लिस्टिंग है तो अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

Syrma SGS Listing Day Strategy: सिरमा एसजीएस ने किया खुश, लिस्टिंग पर 19% मिला रिटर्न, शेयर में बने रहें या बेच दें

Syrms SGS Technology

Advertisment

Syrms SGS Technology का शेयर आज यानी 26 अगस्‍त को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होगा. आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस इश्‍यू को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है और ग्रे मार्केट में भी यह प्रीमियम पर है.

Dr Reddy's Laboratories

Dr Reddy's Lab को अपनी श्रीकाकुलम फैसिलिटी के लिए एस्‍टेब्लिशमेंट इंसपेक्‍शन रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हुई है. जुलाई में, कंपनी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में फॉर्म्युलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (FTO 11) में यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) द्वारा किए गए निरीक्षण के बारे में बताया. अब एजेंसी ने निष्कर्ष निकाला है कि निरीक्षण "बंद" है.

Eicher Motors

कलेश्वरन अरुणाचलम ने Eicher Motors के मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 2 सितंबर को काम के घंटों के बाद प्रभावी होगा.

Nykaa

एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास ने भारत में अपना हेयरकेयर ब्रॉन्‍ड एनोमली लॉन्च करने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस ई-कॉमर्स फर्म एफएसएन ई-कॉमर्स के साथ साझेदारी की घोषणा की, जो Nykaa ब्रॉन्‍ड के तहत काम करती है.

Nelco

इनफ्लाइट कनेक्टिविटी (आईएफसी) के अग्रणी प्रदाता, इंटेलसैट ने भारत के अग्रणी उपग्रह संचार सेवा प्रदाता, Nelco के साथ एक समझौते के माध्यम से इंडियन स्‍पेस में इंटेलसैट की इनफ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की. Nelco 2 साल से अधिक समय से एयरो आईएफसी सेवाओं की पेशकश कर रहा है और अपने वैश्विक भागीदारों के सहयोग से इन सेवाओं को और अधिक एयरलाइनों को पेश करने की योजना बना रहा है.

HDFC Bank

HDFC Bank ने गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस के साथ नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट में प्रवेश किया है. बैंक 9.944 फीसदी तक की इक्विटी हिस्सेदारी के लिए कंपनी में दो चरणों में 49.9 करोड़ रुपये से 69.9 करोड़ रुपये के बीच निवेश करेगा.

Inox Wind Energy

Inox Wind Energy ने कहा कि उसका निदेशक मंडल 30 अगस्त को फंड जुटाने पर विचार करेगा. फंड जुटाना प्रेफरेंशियल इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर होगा.

Infibeam Avenues

Infibeam Avenues को बोर्ड से 161.50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. फंड का इस्‍तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक और सॉफ्टवेयर बिजनेस एक्‍सपेंशन के साथ-साथ अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Eicher Motors Nykaa Dr Reddys Laboratories Hdfc Bank Stocks In Focus