scorecardresearch

Tamilnad Mercantile Bank IPO: एक्‍सपर्ट ने दी 'AVOID' करने की सलाह, क्‍यों शेयर में नुकसान होने का है डर

Tamilnad Mercantile Bank IPO opens today,Check Gmp Priceband And Issuie Detail: Bank ने IPO के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपये तय किया है. सफल आवेदकों को 14 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, 15 सितंबर को लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है.

Tamilnad Mercantile Bank IPO opens today,Check Gmp Priceband And Issuie Detail: Bank ने IPO के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपये तय किया है. सफल आवेदकों को 14 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, 15 सितंबर को लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tamilnad Mercantile Bank IPO | Tamilnad Mercantile Bank IPO opens for Subscription

The IPO of Tamilnad Mercantile Bank opened for subscription Today, September 5, 2022

Tamilnad Mercantile Bank IPO Open, GMP, Price Band, Expert View: अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आज से नया विकल्‍प खुल गया है. आज यानी 5 सितंबर को तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ (IPO) सब्‍सक्रिप्‍सन के लिए खुल गया है. इसमें 7 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सफल आवेदकों को 14 सितंबर को शेयर अलॉट किए जाएंगे. वहीं 15 सितंबर को कंपनी का शेयर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है. क्‍या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय…….

IPO से दूर रहने की सलाह

Swatika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि बैंक ने पिछले कुछ साल सेअपने रेवेन्‍यू और प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी की है, बैंक का रेवेन्‍यू वित्‍त वर्ष 2020 में 3992.53 करोड़ से वित्‍त वर्ष 2022 में 4656.44 करोड़ रुपये बढ़ा है. इसी अवधि में मुनाफा 464.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 901.9 करोड़ रुपये हो गया है. नेट वर्थ और रिवर्स, सरप्‍लस कैटेगिरी में भी इसी तरह की ग्रोथ दिख रही है. हालांकि अनिश्चित कानूनी चुनौतियां और मैनेजमेंट के दीर्घकालिक प्रदर्शन पर पूरी तरह से क्‍लेरिटी की कमी बैंक के साथ निगेटिव फैक्‍टर हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि किसी भी बैंकिंग या वित्त कंपनी के लिए मैनेजमेंट की क्‍वालिटी बेहद अहम है. उनका सुझाव है कि निवेशकों को इस शेयर की बजाए उन लिस्‍टेंड बैंक के शेयरों में पैसा लगाना चाहिए, जहां मैनेजमेंट ट्रैक रिकॉर्ड बेतर है और बैंकों का प्रदर्शन भी मजबूत है. इसलिए आईपीओ पर फिलहाल “AVOID” की सलाह है.

Advertisment

Stocks in News: Tata Group Stocks, Paytm, Birla Corp, Airtel जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Tamilnad Mercantile Bank IPO GMP

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का शेयर भी इश्‍यू खुलने के पहले ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ग्रे मार्केट में 35 रुपये के प्रीमियम पर हे. अपर प्राइस बैंड 525 रुपये के लिहाज से यह 10 फीसदी है.

IPO के बारे में

Tamilnad Mercantile Bank के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीएचआरपी) के मुताबिक आईपीओ में 1,58,27,495 नये इक्विटी शेयरों जारी किए जाएंगे और इसमें शेयरधारकों द्वारा 12,505 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है. बिक्री पेशकश में डी प्रेम पलानीवेल और प्रिया राजन द्वारा 5,000-5,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री, प्रभाकर महादेव बोबडे द्वारा 1,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री, नरसिम्हन कृष्णमूर्ति द्वारा 505 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री और एम मल्लिगा रानी एवं सुब्रमण्यम वेंकटेश्वरन अय्यर द्वारा 500-500 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की जाएगी.

कम से कम कितना निवेश

Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों का तय किया गया है. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी होगा; इस लिहाज से निवेश को इस आईपीओ में कम से कम 14700 रुपये लगाने जरूरी होंगे.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

तूतीकोरिन बेस्‍ड बैंक अपने आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल भविष्य में अपनी कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा. एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इश्यू के लीड मैनेजर हैं. बता दें कि Tamilnad Mercantile Bank करीब 100 साल के इतिहास के साथ देश में निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, कृषि और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देता है.

बैंक के फाइनेंशियल

31 मार्च 2022 तक बैंक को मिनिमम 11.5 फीसदी सीआरएआर बनाए रखना जरूरी है. इसका टियर I कैपिटल एडीक्‍वेट रेश्‍यो 20.46 फीसदी और टियर- I कैपिटल 5231.77 करोड़ रुपये था. FY22 के लिए, बैंक की ग्रॉस एनपीए 1.69 फीसदी था, एक साल पहले 3.44 फीसदी था. जबकि नेट एनपीए 1.98 फीसदी से घटकर 0.95 फीसदी था. बैंक का CASA रेश्‍यो वित्त वर्ष 2022 में सुधरकर 30.5 फीसदी हो गया. कुल जमा 40,970.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,933.12 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एडवांस 33,491.54 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2022 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 821.91 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 18 फीसदी बढ़कर 1815.23 करोड़ रुपये हो गई.

Stock Market Ipo