/financial-express-hindi/media/post_banners/WKsqjr1DskJWymk4YBaF.jpg)
Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ में आज 12 सितंबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं.
Tamilnad Mercantile Bank IPO Share Allotment Today, GMP: साउथ इंडिया बेस्ड 100 साल पुराने बैंक तममिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को आज यानी 12 सितंबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं. 14 सितंबर तक उनके डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. वहीं 15 सितंबर को कंपनी का स्टॉक लिस्ट हो सकता है. इस आईपीओ को निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. यह ओवरआज 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अगर आपने भी आवेदन किया था तो अलॉटमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं.
2.86 गुना सब्सक्रिप्सन मिला
Tamilnad Mercantile Bank का IPO निवेश के लिए 5 सिसंबर को खुला था और 7 दिसंबर को बंद हुआ. IPO को ओवरआल 2.86 गुना सब्सक्रिप्सन मिला. IPO में आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 1.62 गुना भरा है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए था और यह ओवरआल 2.94 गुना भरा है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह कुल 6.48 गुना भरा है.
विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Tamilnad Mercantile Bank डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Tamilnad Mercantile Bank टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
IPO GMP
आईपीओ का ग्रे मार्केट में भाव 35 रुपये से घटकर 15 रुपये पर आ गया है. अपर प्राइस बैंड 525 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 540 रुपये के भाव पर हो सकता है. यानी इसमें 10% रिटर्न मिल सकता है.
निवेश पर क्या थी एक्सपर्ट की राय
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ को लंबी अवधि के निवेशकों को ही सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह सबसे पुराने निजी बैंकों में शामिल हैं और इसके करीब 80 फीसदी कस्टमर ऐसे हैं जो बैंक के साथ 5 साल या ज्यादा समय से जुड़े हैं. इश्यू प्राइस पियर्स की तुलना में कुछ महंगा दिख रहा है.
Swatika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि बैंक ने पिछले कुछ साल सेअपने रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी की है. नेट वर्थ और रिवर्स, सरप्लस कैटेगिरी में भी इसी तरह की ग्रोथ दिख रही है. हालांकि अनिश्चित कानूनी चुनौतियां और मैनेजमेंट के दीर्घकालिक प्रदर्शन पर पूरी तरह से क्लेरिटी की कमी बैंक के साथ निगेटिव फैक्टर हैं. आईपीओ पर “AVOID” की सलाह है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us