/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/2ZSkj2eMhtK7DzH9ed7o.jpg)
Tamilnad Mercantile Bank IPO: प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते फिर मौका मिलेगा.
Tamilnad Mercantile Bank sets price band for IPO: अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते फिर मौका मिलेगा. आने वाले सोमवार यानी 5 सितंबर को तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्सन के लिए खुल रहा है. इसमें 7 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सफल आवेदकों को 14 सितंबर को शेयर अलॉट किए जाएंगे. वहीं 15 सितंबर को कंपनी का शेयर लिस्ट होने की उम्मीद है.
IPO के बारे में
Tamilnad Mercantile Bank के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीएचआरपी) के मुताबिक आईपीओ में 1,58,27,495 नये इक्विटी शेयरों जारी किए जाएंगे और इसमें शेयरधारकों द्वारा 12,505 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है. बिक्री पेशकश में डी प्रेम पलानीवेल और प्रिया राजन द्वारा 5,000-5,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री, प्रभाकर महादेव बोबडे द्वारा 1,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री, नरसिम्हन कृष्णमूर्ति द्वारा 505 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री और एम मल्लिगा रानी एवं सुब्रमण्यम वेंकटेश्वरन अय्यर द्वारा 500-500 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की जाएगी.
कम से कम कितना निवेश
Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों का तय किया गया है. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी होगा; इस लिहाज से निवेश को इस आईपीओ में कम से कम 14700 रुपये लगाने जरूरी होंगे.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
तूतीकोरिन बेस्ड बैंक अपने आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल भविष्य में अपनी कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा. एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इश्यू के लीड मैनेजर हैं. बता दें कि Tamilnad Mercantile Bank करीब 100 साल के इतिहास के साथ देश में निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, कृषि और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देता है.
बैंक के फाइनेंशियल
31 मार्च 2022 तक बैंक को मिनिमम 11.5 फीसदी सीआरएआर बनाए रखना जरूरी है. इसका टियर I कैपिटल एडीक्वेट रेश्यो 20.46 फीसदी और टियर- I कैपिटल 5231.77 करोड़ रुपये था. FY22 के लिए, बैंक की ग्रॉस एनपीए 1.69 फीसदी था, एक साल पहले 3.44 फीसदी था. जबकि नेट एनपीए 1.98 फीसदी से घटकर 0.95 फीसदी था. बैंक का CASA रेश्यो वित्त वर्ष 2022 में सुधरकर 30.5 फीसदी हो गया. कुल जमा 40,970.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,933.12 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एडवांस 33,491.54 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2022 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 821.91 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 18 फीसदी बढ़कर 1815.23 करोड़ रुपये हो गई.