scorecardresearch

Tamilnad Mercantile Bank का IPO 100% सब्‍सक्राइब, ग्रे मार्केट में भाव घटा, शेयर में किसे लगाना चाहिए पैसे

Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. यह सब्‍सक्रिप्‍शन के दूसरे दिन दोपहर तक ही 100 फीसदी सब्‍सक्राइब हो गया है.

Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. यह सब्‍सक्रिप्‍शन के दूसरे दिन दोपहर तक ही 100 फीसदी सब्‍सक्राइब हो गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tamilnad Mercantile Bank का IPO 100% सब्‍सक्राइब, ग्रे मार्केट में भाव घटा, शेयर में किसे लगाना चाहिए पैसे

Tamilnad Mercantile Bank के शेयर का ग्रे मार्केट में भाव घटकर 15 रुपये पर आ गया है.

Tamilnad Mercantile Bank Subscription, GMP, Rating: साउथ इंडिया बेस्‍ड 100 साल पुराने बैंक ममिलनाड मर्केंटाइल बैंक Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. यह सब्‍सक्रिप्‍शन के दूसरे दिन दोपहर तक ही 100 फीसदी सब्‍सक्राइब हो गया है. रिटेल निवेशकों ने इसे अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. हालांकि ग्रे मार्केट में शेयर का प्रीमियम पहले से घट गया है. हालांकि एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का निवेश को लेकर नजरियां मिला जुला है.

कौन सा हिस्‍सा कितना सब्‍सक्राइब

आईपीओ में 75 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 0.73 फीसदी भरा है; वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए है और यह अबतक 0.86 फीसदी भरा है. जबकि 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 2.55 फीसदी भरा है. ओवरआल यह इश्‍यू अबतक 1.10 गुना भर चवुका है. 7 सितंबर को सब्‍सक्रिप्‍सन का आखिरी दिन है.

IPO GMP

Advertisment

आईपीओ का ग्रे मार्केट में भाव 35 रुपये से घटकर 15 रुपये पर आ गया है. अपर प्राइस बैंड 525 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 540 रुपये के भाव पर हो सकता है.

आनंद राठी: "Subscribe-Long Term"

ब्रोकरेज हाउस ने Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ को लंबी अवधि के निवेशकों को ही सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह सबसे पुराने निजी बैंकों में शामिल हैं और इसके करीब 80 फीसदी कस्‍टमर ऐसे हैं जो बैंक के साथ 5 साल या ज्‍यादा समय से जुड़े हैं.
बैंक का फोकस MSME, एग्रीकल्‍चरल और रिटेल सेग्‍मेंट पर है. बैंक का फाइनेंशियल भी बेहतर रहा है. NIM FY20 से FY22 के दौरान 3.64% से 4.10% फीसदी हो गया और यह 6.13 फीसदी CAGR से बढ़ा है. अपर प्राइस बैंड देखें तो इश्‍यू प्राइस पियर्स की तुलना में कुछ महंगा दिख रहा है. इसके पिछले प्रदर्शन और रिटर्न रेश्‍यो को देखते हुए इस पर "Subscribe-Long Term" रेटिंग है.

Swatika Investmart Ltd: “AVOID”

Swatika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि बैंक ने पिछले कुछ साल सेअपने रेवेन्‍यू और प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी की है. नेट वर्थ और रिवर्स, सरप्‍लस कैटेगिरी में भी इसी तरह की ग्रोथ दिख रही है. हालांकि अनिश्चित कानूनी चुनौतियां और मैनेजमेंट के दीर्घकालिक प्रदर्शन पर पूरी तरह से क्‍लेरिटी की कमी बैंक के साथ निगेटिव फैक्‍टर हैं. निवेशकों को इस शेयर की बजाए उन लिस्‍टेड बैंक के शेयरों में पैसा लगाना चाहिए, जहां मैनेजमेंट ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है और बैंकों का प्रदर्शन भी मजबूत है. आईपीओ पर “AVOID” की सलाह है.

IPO के बारे में

Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 1,58,27,495 नये इक्विटी शेयरों जारी किए जाएंगे और इसमें शेयरधारकों द्वारा 12,505 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है. आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों का तय किया गया है. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी होगा; इस लिहाज से निवेश को इस आईपीओ में कम से कम 14700 रुपये लगाने जरूरी होंगे.

Stock Market Retail Investors Stock Market Investment Ipo