scorecardresearch

Stocks in News: Tata Power, GR Infra, Vedanta, Balaji Amines जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 15 सितंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 15 सितंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Tata Power, GR Infra, Vedanta, Balaji Amines जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tamilnad Mercantile Bank, Tata Power, Tata Steel, Balaji Amines, KPI Green Energy, Vedanta, G R Infraprojects, HFCL, BSNL, Glaxosmithkline Pharmaceuticals, Future Enterprises से शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

Tamilnad Mercantile Bank.

साउथ बेस्‍ड 100 साल पुराना निजी बैंक 15 सितंबर को शेयर बाजार में एंट्री करेगा. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 525 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Tata Power

Advertisment

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Power ने कहा कि उसने टाटा मोटर्स के पुणे संयंत्र में 4 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करने के लिए एक समझौता किया है. टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने Tata Motors की पुणे वाणिज्यिक वाहन निर्माण सुविधा में 4-MWp ऑन-साइट सौर परियोजना विकसित करने के लिए एक बिजली खरीद समझौता (PPA) किया है.

Tata Steel

स्टील कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने दो सीरीज में 2,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. एक सीरीज में वे 500 करोड़ रुपये और दूसरी सीरीज में एनसीडी के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाएंगे.

Balaji Amines

कंपनी ने कहा कि 90 एकड़ की ग्रीनफील्ड परियोजना (यूनिट IV) का चरण 1 पूरा हो चुका है. डाइ-मिथाइल कार्बोनेट, प्रोपलीन कार्बोनेट और प्रोपलीन ग्लाइकोल संयंत्र सितंबर 2022 के अंत तक वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार हो जाएगा. इसके अलावा, इसने 2 संयंत्रों के लिए ग्रीनफील्ड परियोजना (यूनिट IV) के चरण 2 में निर्माण भी शुरू कर दिया है.

KPI Green Energy

कंपनी को विंड-सौर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के तहत 4.20 मेगावाट (4.20 मेगावाट पवन टरबाइन और 3 मेगावाट डीसी सौर सहित) का नया ऑर्डर मिला है.

Vedanta

Vedanta वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के दूसरे दिन ओडिशा में दो कोयला खदानों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई है. सरकार ने मंगलवार और बुधवार को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के तहत 10 कोयला खदानों की बिक्री की.

G R Infraprojects

प्रमोटर्स लक्ष्मी देवी अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रितु अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल और मनीष गुप्ता 15-16 सितंबर को ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी में 57,04,652 इक्विटी शेयर या 5.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसके अलावा, उनका इरादा ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प में अतिरिक्त 8,70,202 शेयर बेचने का भी है. फ्लोर प्राइस 1,260 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

HFCL

कंपनी को भारत संचार निगम (BSNL) से 341.26 करोड़ रुपये और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से 106.55 करोड़ रुपये सहित 447.81 करोड़ रुपये के एडवांस परचेज ऑर्डर प्राप्त हुए हैं.

Tata Steel Tata Power Vedanta Stocks In Focus