scorecardresearch

Stocks in News: Tata Chemicals Maruti Vedanta Tata Power जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 28 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 28 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
shares, market

From Affirm Holdings down nearly 80%, PayPal down 58% to Google taking a hit of over 35%, all have seen a downturn from their respective peaks this year. (Representational image)

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Tata Chemicals, Maruti Suzuki, Dr Reddy's, JSW Energy, Vedanta, Tata Power, Bandhan Bank, Newgen Software Technologies, Kaveri Seed Company, Dhanuka Agritech, NTPC, IOC, Infibeam Avenues, IRB Infrastructure, Anupam Rasayan, CE Info Systems, Dwarikesh Sugar, NIIT, Sona BLW Precision Forgings, TTK Healthcare, Kirloskar Electric Company, Transport Corporation of India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं तो किसी में अन्‍य पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिले हैं.

Maruti Suzuki

आज यानी 28 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Maruti Suzuki प्रमुख है. इसके अलावा Dr Reddy's, JSW Energy, Vedanta, Tata Power, Bandhan Bank, CCL Products (India), Dwarikesh Sugar, NIIT, Sona BLW Precision Forgings और TTK Healthcare के भी नतीजे जारी होंगे.

NTPC, IOC

Advertisment

शनिवार यानी 29 अक्‍टूबर को NTPC, IOC के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Himadri Speciality Chemical, Kirloskar Electric Company, Seshasayee Paper & Boards और Transport Corporation of India के भी नतीजे आने हैं.

Tata Chemicals

कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में करीब 3 गुना बढ़कर 685 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 248 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्‍यू 40 फीसदी बढ़कर 4,239 करोड़ रहा.

Newgen Software Technologies

मैराथन एज इंडिया फंड I ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए 345 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में अतिरिक्त 20 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए हैं. सितंबर 2022 तक फंड के पास पहले से ही कंपनी में 18.52 लाख शेयर या 2.65 फीसदी हिस्सेदारी थी. हालांकि, इंडिया एकोर्न इकैव ने 9.83 लाख इक्विटी शेयर 345.03 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, और एएल मेहवार कमर्शियल इंवेस्टमेंट्स एलएलसी ने 5.01 लाख शेयर 345.01 रुपये की औसत कीमत पर बेचे.

Kaveri Seed Company

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 125.65 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रस्ताव को 700 रुपये प्रति शेयर तक की कीमत पर अपनी मंजूरी दे दी है. अधिकतम बायबैक मूल्य और बायबैक आकार पर, खरीदने के लिए शेयरों की अधिकतम संख्या 17.95 लाख शेयर होगी.

Dhanuka Agritech

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल 1 नवंबर को टेंडर ऑफर रूट के जरिए कंपनी के इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा. बोर्ड सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए उसी दिन अन-ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय परिणामों पर भी विचार करेगा.

Maruti Suzuki Tata Power Tata Chemicals Dr Reddys Stocks In Focus