scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Paytm, Infosys, Ambuja Cements, Power Grid सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Focus Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 18 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Communications, Paytm, Infosys, Ambuja Cements, ICICI Lombard, Powergrid, Vodafone Idea, IIFL, Jindal Stainless, Biocon, Tata Consumer Products, HDFC Bank, Angel One, Infosys, ZEEL, Bajaj Auto, HDFC Life, ICICI Securities, Mastek, Gujarat Hotels, Swaraj Engines जैसे शेयर शामिल हैं.

Infosys, Bajaj Auto

आज 18 अप्रैल 2024 को Infosys और Bajaj Auto अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाले हैं. इनके अलावा HDFC Life, ICICI Securities, Mastek, Eimco Elecon (India), Gujarat Hotels, Oriental Hotels, Reliance Industrial Infrastructure, Surana Solar और Swaraj Engines के भी नतीजे आएंगे. 

Vodafone Idea

Advertisment

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन-पब्लिक (FPO) ऑफर 18 अप्रैल को खुल रहा है. यह अगले हफ्ते सोमवार यानी 22 अप्रैल 2024 को बंद होगा. यह भारत का सबसे बड़ा एफपीओ माना जा रहा है. कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर (Vodafone Idea FPO) पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. एफपीओ में एंकर निवेशकों ने 5,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Tata Communications

टाटा कम्युनिकेशंस का एकीकृत मुनाफा 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 321.55 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 326.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. कंपनी का रेवेन्‍यू 24.5 फीसदी बढ़कर 5691.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4568.66 करोड़ रुपये था. 

Paytm

पेटीएम ऑपरेटर वन97 कम्युनिकेशंस को नए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (पीएसपी) बैंक हैंडल पर यूजर माइग्रेशन तुरंत शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद इसने बिना रुकावट व परेशानी यूपीआई पेमेंट सुनिश्चित करते हुए '@paytm' हैंडल के यूजर्स को एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और यस बैंक में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. 

Ambuja Cements

गौतम अडानी फैमिली ने अंबुजा सीमेंट्स में अतिरिक्त 8339 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 फीसदी हो गई. इस कदम से सीमेंट कंपनी की विनिर्माण क्षमता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस नवीनतम निवेश के साथ उसने 20,000 करोड़ रुपये की योजना पूरी कर ली है. 

ICICI Lombard

वित्त वर्ष 2024 में  आईसीआईसीआई  लोम्बार्ड का मुनाफा (PAT) 11 फीसदी बढ़कर 1919 करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा (PAT) 18.9 फीसदी बढ़कर 520 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का GDPI वित्त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर 17.8 फीसदी बढ़कर 247.76 बिलियन रुपये (24776 करोड़) रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 210.25 बिलियन रुपये (21025 करोड़) था. जीडीपीआई ग्रोथ वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY2024) में 22 फीसदी बढ़कर 60.73 बिलियन रुपये  (6073 करोड़ रुपये) रही. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है.

Power Grid

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड जारी कर 12,000 रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. पावरग्रिड कॉरपोरेशन 12,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक या अधिक किस्तों में बॉन्ड जारी करेगी. पावरग्रिड देश की सबसे बड़ी बिजली पारेषण कंपनी है. यह 86 प्रतिशत अंतर-क्षेत्रीय नेटवर्क का संचालन करती है.

IIFL

आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर राइट्स इश्यू जारी कर 1271.83 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. पिछले महीने कंपनी के निदेशक मंडल ने रिकॉर्ड तिथि के आधार पर मौजूदा पात्र शेयरधारकों को उनकी हिस्सेदारी के अनुरूप शेयर जारी करके 1500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की मंजूरी दी थी.

stocks in news stocks to watch Stock in Focus