TCS Q4 result today: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान भी किया है. इसके पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने 9,246 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 7.35 फीसदी बढ़ कर 9,926 करोड़ रुपये हो गया. पूरे साल के लिए भी कंपनी के रेवेन्यू में 17 फीसदी और शुद्ध लाभ में 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी की ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) 16% बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. कंपनी की तिमाही रेवेन्यू ने पहली बार 50 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके पिछले साल की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने परिचालन से 43,705 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की थी. ब्लूमबर्ग के पोल में 28 एनालिस्ट्स ने कंपनी के रेवेन्यू के पहली बार 50 हजार करोड़ के पार जाने का जो अनुमान जाहिर किया था वो बेहद सटीक निकला है.
टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजों को लेकर तमाम ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय जाहिर की थी. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) ने TCS के रिजल्ट के बारे में जिन 28 एनालिस्ट्स की राय ली थी, उन्होंने चौथी तिमाही में कंपनी की आय (revenue) 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान जाहिर किया था. साथ ही उन्होंने कंपनी का नेट प्रॉफिट 10 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद भी जाहिर की थी. कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस अनुमान के बेहद करीब रहा, लेकिन दस हजार का आंकड़ा पार नहीं हुआ.
18:58 (IST) 11 Apr 2022
सालाना कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा
वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट भी करीब 18 फीसदी बढ़कर 38,327 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा, जो इसके पिछले साल यानी 2020-21 में 32,430 करोड़ रुपये था.
18:57 (IST) 11 Apr 2022
सालाना कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू में 17% का उछाल
वित्त वर्ष 2021-22 के पूरे 12 महीनों के नतीजों पर नज़र डालें तो इस दौरान कंपनी की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 1,91,754 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले साल के मुकाबले करीब 17 फीसदी ज्यादा है. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 1,64,177 करोड़ रुपये रही थी.
18:46 (IST) 11 Apr 2022
कंपनी ने की रिकॉर्ड हायरिंग, 1 लाख से ज्यादा नए कर्मचारी रखे
TCS के मैनेजमेंट ने नतीजों के एलान के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1,03,546 नए कर्मचारियों की हायरिंग की है, जो एक नया रिकॉर्ड है. इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने सिर्फ 40,185 नए लोगों को नौकरी पर रखा था.
18:29 (IST) 11 Apr 2022
रेवेन्यू 16% बढ़कर पहली बार 50 हजार करोड़ के पार
जनवरी से मार्च 2022 के दौरान टीसीएस की ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) 16% की बढ़ोतरी के साथ 50,591 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने परिचालन से 43,705 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की थी.
18:25 (IST) 11 Apr 2022
रेवेन्यू 16% बढ़कर 50 हजार करोड़ के पार
जनवरी से मार्च 2022 के दौरान टीसीएस की ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) 16% की बढ़ोतरी के साथ 50,591 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने परिचालन से 43,705 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की थी.
18:25 (IST) 11 Apr 2022
रेवेन्यू 16% बढ़कर पहली बार 50 हजार करोड़ के पार
जनवरी से मार्च 2022 के दौरान टीसीएस की ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) 16% की बढ़ोतरी के साथ 50,591 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने परिचालन से 43,705 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की थी.
18:01 (IST) 11 Apr 2022
निवेशकों को मिलेगा 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने निवेशकों को 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान भी किया है.
18:01 (IST) 11 Apr 2022
TCS को चौथी तिमाही में 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के दौरान 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह एक साल पहले के 9,246 करोड़ रुपये से 7.35% अधिक है.
17:59 (IST) 11 Apr 2022
TCS को चौथी तिमाही में 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के दौरान 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह एक साल पहले के 9,246 करोड़ रुपये से 7.35% अधिक है.
16:06 (IST) 11 Apr 2022
IT सेक्टर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार 4QFY22E में आईटी कंपनियों की रेवेन्यू कमेंट्री मजबूत रहने की उम्मीद है. इस पर रूस व यूक्रेन के बीच जंग और महंगाई का खास असर नहीं होगा. हालांकि चौथी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ हाई बेस के चलते तिमाही आधार पर मॉडरेट रह सकता है. Tier I कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ 2.8-5.1% QoQ CC के नैरो रेंज में रहने की उम्मीद है. जबकि Tier II कंपनिसां रेवेन्यू में 2.5-8% की रेंज में ग्रोथ दिखा सकती हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 में डिमांड आउटलुक मजबूत रहेगी. डिजिटल और क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन में इनिशिएटिव्स का फायदा कंपनियों को मिलेगा. हायरिंग का ट्रेंड भी बेहतर है, जिससे संकेत मिल रहा है कि कंपनियों को मुनाफा आ रहा है.
16:06 (IST) 11 Apr 2022
IT सेक्टर पर ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल की राय
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि हेल्दी ब्रॉड बेस्ड डिमांड और कई डील पाइपलाइन में होने या पूरी होने के चलते IT कंपनियां चौथी तिमाही में बेहतर और सस्टेनेबल ग्रोथ दिखा सकती हैं. अभी IT कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी के लिए अनुकूल माहौल देख रही हैं. हालांकि, निकट अवधि के मार्जिन पर दबाव बने रहने की उम्मीद है क्योंकि प्राइसिंग इंप्रूवमेंट सैलरी इनफ्लेशन के प्रभाव से पिछड़ रहा है. आईटी कंपनियों ने स्किल्ड कर्मचारियों के टैलेंट पूल का विस्तार करने के लिए अपने फ्रेशर इंटेक में काफी बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज हाउस डिमांड आउटलुक को लेकर पॉजिटिव बना हुआ है और उम्मीद है कि रेवेन्यू ग्रोथ की रफ्तार अच्छी रहेगी. सस्टेनेबल रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम, आफशोर शिफ्ट और रियलाइजेशन में ग्रेजुअल बढ़ोतरी से मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा.
16:06 (IST) 11 Apr 2022
IT सेक्टर पर ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज की राय
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि चौथी तिमाही में QoQ बेसिस पर IT सर्विसेज कंपनियां यूएस डॉलर के टर्म में 0.8%-8% की रेंज में रेवेन्यू ग्रोथ हासिल कर सकती हैं. रुपये के टर्म में कंपनियों का रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 1% से 8% रहने का अनुमान है. वहीं चौथी तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के मार्जिन में 20bps-260bps की रेंज में बदलाव हो सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार लार्जकैप IT कंपनियों के रेवेन्यू में 2%-5% ग्रोथ तिमाही आधार पर रह सकती है.
TCS Q4 Result Live Today: टीसीएस ने कमाया 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू पहली बार 50 हजार करोड़ के पार, 22 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का एलान
TCS Q4 Result Live Today: पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में TCS का मुनाफा 9,246 करोड़ रुपये था. इस तरह कंपनी के मुनाफे में 7.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
TCS Q4 Result Live Today: पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में TCS का मुनाफा 9,246 करोड़ रुपये था. इस तरह कंपनी के मुनाफे में 7.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे.
TCS Q4 result today: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान भी किया है. इसके पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने 9,246 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 7.35 फीसदी बढ़ कर 9,926 करोड़ रुपये हो गया. पूरे साल के लिए भी कंपनी के रेवेन्यू में 17 फीसदी और शुद्ध लाभ में 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी की ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) 16% बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. कंपनी की तिमाही रेवेन्यू ने पहली बार 50 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके पिछले साल की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने परिचालन से 43,705 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की थी. ब्लूमबर्ग के पोल में 28 एनालिस्ट्स ने कंपनी के रेवेन्यू के पहली बार 50 हजार करोड़ के पार जाने का जो अनुमान जाहिर किया था वो बेहद सटीक निकला है.
टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजों को लेकर तमाम ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय जाहिर की थी. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) ने TCS के रिजल्ट के बारे में जिन 28 एनालिस्ट्स की राय ली थी, उन्होंने चौथी तिमाही में कंपनी की आय (revenue) 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान जाहिर किया था. साथ ही उन्होंने कंपनी का नेट प्रॉफिट 10 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद भी जाहिर की थी. कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस अनुमान के बेहद करीब रहा, लेकिन दस हजार का आंकड़ा पार नहीं हुआ.
वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट भी करीब 18 फीसदी बढ़कर 38,327 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा, जो इसके पिछले साल यानी 2020-21 में 32,430 करोड़ रुपये था.
वित्त वर्ष 2021-22 के पूरे 12 महीनों के नतीजों पर नज़र डालें तो इस दौरान कंपनी की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 1,91,754 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले साल के मुकाबले करीब 17 फीसदी ज्यादा है. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 1,64,177 करोड़ रुपये रही थी.
TCS के मैनेजमेंट ने नतीजों के एलान के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1,03,546 नए कर्मचारियों की हायरिंग की है, जो एक नया रिकॉर्ड है. इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने सिर्फ 40,185 नए लोगों को नौकरी पर रखा था.
जनवरी से मार्च 2022 के दौरान टीसीएस की ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) 16% की बढ़ोतरी के साथ 50,591 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने परिचालन से 43,705 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की थी.
जनवरी से मार्च 2022 के दौरान टीसीएस की ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) 16% की बढ़ोतरी के साथ 50,591 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने परिचालन से 43,705 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की थी.
जनवरी से मार्च 2022 के दौरान टीसीएस की ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) 16% की बढ़ोतरी के साथ 50,591 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने परिचालन से 43,705 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की थी.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने निवेशकों को 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान भी किया है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के दौरान 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह एक साल पहले के 9,246 करोड़ रुपये से 7.35% अधिक है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के दौरान 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह एक साल पहले के 9,246 करोड़ रुपये से 7.35% अधिक है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार 4QFY22E में आईटी कंपनियों की रेवेन्यू कमेंट्री मजबूत रहने की उम्मीद है. इस पर रूस व यूक्रेन के बीच जंग और महंगाई का खास असर नहीं होगा. हालांकि चौथी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ हाई बेस के चलते तिमाही आधार पर मॉडरेट रह सकता है. Tier I कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ 2.8-5.1% QoQ CC के नैरो रेंज में रहने की उम्मीद है. जबकि Tier II कंपनिसां रेवेन्यू में 2.5-8% की रेंज में ग्रोथ दिखा सकती हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 में डिमांड आउटलुक मजबूत रहेगी. डिजिटल और क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन में इनिशिएटिव्स का फायदा कंपनियों को मिलेगा. हायरिंग का ट्रेंड भी बेहतर है, जिससे संकेत मिल रहा है कि कंपनियों को मुनाफा आ रहा है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि हेल्दी ब्रॉड बेस्ड डिमांड और कई डील पाइपलाइन में होने या पूरी होने के चलते IT कंपनियां चौथी तिमाही में बेहतर और सस्टेनेबल ग्रोथ दिखा सकती हैं. अभी IT कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी के लिए अनुकूल माहौल देख रही हैं. हालांकि, निकट अवधि के मार्जिन पर दबाव बने रहने की उम्मीद है क्योंकि प्राइसिंग इंप्रूवमेंट सैलरी इनफ्लेशन के प्रभाव से पिछड़ रहा है. आईटी कंपनियों ने स्किल्ड कर्मचारियों के टैलेंट पूल का विस्तार करने के लिए अपने फ्रेशर इंटेक में काफी बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज हाउस डिमांड आउटलुक को लेकर पॉजिटिव बना हुआ है और उम्मीद है कि रेवेन्यू ग्रोथ की रफ्तार अच्छी रहेगी. सस्टेनेबल रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम, आफशोर शिफ्ट और रियलाइजेशन में ग्रेजुअल बढ़ोतरी से मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा.
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि चौथी तिमाही में QoQ बेसिस पर IT सर्विसेज कंपनियां यूएस डॉलर के टर्म में 0.8%-8% की रेंज में रेवेन्यू ग्रोथ हासिल कर सकती हैं. रुपये के टर्म में कंपनियों का रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 1% से 8% रहने का अनुमान है. वहीं चौथी तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के मार्जिन में 20bps-260bps की रेंज में बदलाव हो सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार लार्जकैप IT कंपनियों के रेवेन्यू में 2%-5% ग्रोथ तिमाही आधार पर रह सकती है.