scorecardresearch

Stocks in News: आज Tata Consumer, LIC, Lupin, SJVN सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Trending Stocks in News Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 फरवरी 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: आज यानी 8 फरवरी 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Consumer Products, LIC, Power Grid Corporation, Lupin, SJVN, PFC, Zomato, ONGC, NTPC, Apollo Tyres, Trent, Mankind Pharma, Sobha, Grasim Industries, Biocon, Aarti Industries, Aster DM Healthcare, Balrampur Chini Mills, BEML, Escorts Kubota, Patanjali Foods, RVNL, Thermax, Torrent Power, Zydus Wellness जैसे शेयर शामिल हैं. 

आज LIC, PFC, Zomato के नतीजे

आज यानी 8 फरवरी को LIC, PFC, Zomato के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा आज Grasim Industries, Biocon, Aarti Industries, Apollo Hospitals, Aster DM Healthcare, Balrampur Chini Mills, BEML, Escorts Kubota, Patanjali Foods, Rail Vikas Nigam, Thermax, Torrent Power और Zydus Wellness के भी नतीजे आएंगे. 

Tata Consumer Products

Advertisment

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 17.26 फीसदी घटकर 301.51 करोड़ रुपये रह गया है. सहायक और ज्‍वॉइंट वेंचर कंपनियों का योगदान कम रहने की वजह से मुनाफा घटा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में टीसीपीएल का मुनाफा 364.43 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की परिचालन आय 9.47 फीसदी बढ़कर 3,803.92 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,474.55 करोड़ रुपये थी. 

Power Grid Corporation

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 4,028 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,645.29 करोड़ रुपये रहा था. कुल आमदनी दिसंबर तिमाही में बढ़कर 11819.70 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,530.22 करोड़ रुपये थी. 

Lupin

फार्मा कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 4 गुना बढ़कर 613.1 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 153.5 करोड़ रुपये था. अमेरिकी कारोबार में 23.7 फीसदी की ग्रोथ और भारत में सभी सेगमेंट में ग्रोथ के कारण मुनाफा बेहतर हुआ. परिचालन से आनेवाला रेवेन्‍यू 20.2 फीसदी बढ़कर 5197.4 करोड़ रुपये हो गया.

SJVN

सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड को 200 मेगावाट (मेगावाट) सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है. कंपनी की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गीता कपूर ने बयान में कहा कि इस परियोजना के निर्माण और विकास की अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपये है.

stocks to watch Stocks in New Stocks In Focus