scorecardresearch

TCPL shares fall: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने हल्दीराम के अधिग्रहण के लिए बातचीत से किया इनकार, 2% से ज्यादा गिरे कंपनी के शेयर

Tata Consumer Products clarification: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने हल्दीराम में 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत करने की खबर का खंडन किया है, जिसके बाद आज सुबह TCPL के शेयर 2% से ज्यादा गिर गए.

Tata Consumer Products clarification: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने हल्दीराम में 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत करने की खबर का खंडन किया है, जिसके बाद आज सुबह TCPL के शेयर 2% से ज्यादा गिर गए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Consumer Products shares fall, TCPL denies reports, Haldiram's Denies Reports, Tata, Tata Group, Haldiram's, snack maker, $10 billion valuation, snacks and sweets brand, Tata to expand consumer portfolio, Reuters, 51% stake in Haldiram's, Pepsi, Mukesh Ambani, Reliance Retail, Bain Capital, Tata Consumer Products, UK tea company, Tetley, Starbucks, Haldiram's Chief Executive, Krishan Kumar Chutani, Haldiram's bhujia, Euromonitor International, Lay's chips, Haldiram's restaurants, टाटा, टाटा समूह, हल्दीराम, स्नैक निर्माता, $10 बिलियन वैल्युएशन, स्नैक्स और मिठाई ब्रांड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रॉयटर्स, हल्दीराम 51% हिस्सेदारी, पेप्सी, मुकेश अंबानी, रिलायंस रिटेल, बेन कैपिटल, टेटली, स्टारबक्स, हल्दीराम सीईओ, कृष्ण कुमार चुटानी, हल्दीराम भुजिया, यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल, लेज़ चिप्स, हल्दीराम रेस्तरां

TCPL shares fall: टाटा कंज्यूमर और हल्दीराम, दोनों ने अधिग्रहण के बारे में किसी भी बातचीत से इनकार किया है, जिसके बाद TCPL के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली, (Photo: Pixabay)

Tata Consumer Products falls more than 2 percent after denying reports of buying Haldiram stake: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) की तरफ से हल्दीराम के अधिग्रहण की खबरों का खंडन किए जाने के बाद गुरुवार की सुबह TCPL के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. सुबह 11.15 बजे कंपनी का शेयर करीब 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. जबकि इससे पहले बुधवार को टाटा समूह द्वारा हल्दीराम के अधिग्रहण के लिए बातचीत किए जाने की खबर आने के बाद TCPS के शेयर में करीब 4 फीसदी का उछाल आ गया था. लेकिन देर रात TCPL ने स्पष्टीकरण देकर साफ कर दिया कि हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के बारे में उसकी कोई बातचीत नहीं चल रही है.

खबर के कारण आया था शेयर में उछाल

दरअसल बुधवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि टाटा समूह अपनी कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी के जरिए देश की प्रमुख स्नैक्स निर्माता और रेस्टोरेंट संचालक हल्दीराम में कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. लेकिन हल्दीराम की तरफ से बहुत ज्यादा वैल्युएशन डिमांड किए जाने के कारण यह बातचीत फिलहाल अटकी हुई है. यह खबर आने के बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर काफी तेजी से बढ़े.

Advertisment

Also read : 1 बिस्‍कुट की कीमत 1 लाख! पैकेट में 16 की जगह निकले 15 बिस्‍कुट, ITC अब ग्राहक को देगी 1 लाख मुआवजा

टाटा कंज्यूमर और हल्दीराम ने किया खंडन

बाद में TCPL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में खबरों को गलत बताते हुए कहा कि हल्दीराम के साथ उसकी कोई बातचीत नहीं चल रही है. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने यह स्पष्टीकरण तब दिया जब एनएसई और बीएसई ने उस पर मीडिया में आई खबरों पर जवाब मांगा. हालांकि इससे पहले बुधवार को दिन में कंपनी के प्रवक्ता ने इन खबरों पर कोई टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वो बाजार की अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते.

इस बीच, हल्दीराम ने भी इस बारे में अपनी तरफ से स्पष्टीकरण जारी करके मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है. उसने अपने बयान में कहा है, "51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत किए जाने की खबरों का हम पूरी तरह से खंडन करते हैं. हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ हमारी कोई बातचीत नहीं हो रही है."

टाटा कंज्यूमर और हल्दीराम का बिजनेस

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) टाटा समूह की कंपनी है, जिसके पास टाटा नमक, टाटा टी, टेटली, टाटा कॉफी, टाटा सोलफुल समेत कई लोकप्रिय ब्रांड्स हैं. कंपनी फूड्स एंड बेवरेज मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में लगी है. अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के दौरान टाटा कंज्यूमर की रेवेन्यू सालाना (YoY) आधार पर 12.44 फीसदी बढ़कर 3,741 करोड़ रुपये रही है. इसी दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 22.02 फीसदी बढ़कर 338 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 1 फीसदी बढ़कर 15 फीसदी रहा है. वहीं, हल्दीराम (Haldiram's) एक फैमिली बिजनेस है, जिसने हल्दीराम भुजिया और तरह-तरह नमकीन के जरिए स्नैक फूड मार्केट में दबदबा बनाया हुआ है. इसके अलावा हल्दीराम देश भर में करीब 150 रेस्टोरेंट भी चलाती है.

Tata Consumer Products Tata Group Nse Bse