/financial-express-hindi/media/post_banners/s1yw1huNtEEsdHvBjZnY.jpg)
Tata Motors में 1 साल के हाई से करीब 21 फीसदी गिरावट आ चुकी है.
Tata Motors Stock Price: निवेश के लिए बेहतर वैल्युएशन वाले किसी ऑटो शेयर की तलाश है तो टाटा ग्रुप कंपनी Tata Motors पर नजर रख सकते हैं. शेयर में 1 साल के हाई से करीब 21 फीसदी गिरावट आ चुकी है. ब्रोकरेज हाउस इस वैल्युएशन को फेयर मान रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ऑर्डरबुक बेहतर है और डिमांड को लेकर भी पॉजिटिव संकेत हैं. सेमीकंडक्शन शॉर्टेज की चिंता भी दूर हो रही है. सुधर रहे मैक्रो एन्वायरमेंट में कंपनी का बिजनेस बेहतर होने की उम्मीद है. आगे इसका फायदा शेयर को मिलेगा.
शेयर में कितनी तेजी का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Motors में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 514 रुपये दिया है. करंट प्रापइस 426 रुपये से देखें तो इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि सप्लाई साइड की बात करें तो खासतौर से JLR में अब अच्छी खासी रिकवरी देखने को मिल रही है. कमोडिटी की कीमतें भी अब धीरे धीरे नॉर्मल हो रही हैं. वहीं घरेलू स्तर पर मैक्रो रिकवरी के चलते Tata Motors को फायदा होगा. कंपनी का वॉल्यूम में आगे तेजी आने का अनुमान है, वहीं FCF और लीवरेज में सुधार देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर अभी FY24E के कंसोलिडेट P/E के 16.8x और 4.2x EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. यहां से शेयर में 520 रुपये का लेवल दिख रहा है.
ऑर्डरबुक मजबूत हो रही है
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार प्रीमियम सेग्मेंट में डिमांड को लेकर चिंता नहीं है. हालांकि मैक्रो संबंधी चिंताएं ओवरआल डिमांड पर असर डज्ञल रही हैं. अच्छी बात यह है कि ऑर्डरबुक मजबूत हो रही है और कैंसिलेशन रेट बहुत कम है. JLR के लिए सेमीकंडक्टर की कमी सबसे बड़ा इश्यू रहा है, लेकिन अब यह दिक्कत भी कम हो रही है. JLR सेग्मेंट में प्रोडक्शन बढ़ाकर 110-115k यूनिट प्रति तिमाही करने का प्लान है.
1 साल के हाई से भारी डिस्काउंट
Tata Motors का शेयर 1 साल के हाई से अच्छे खासे डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर के 1 साल का हाई 537 रुपये है जो पिछले साल नवंबर में बना था. अभी शेयर 426 रुपये के भाव पर है. हालांकि लंबी अवधि में शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और 5 साल का रिटर्न 1288 फीसदी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us