scorecardresearch

टाटा ग्रुप 20 साल बाद बेचेगी अपनी किसी कंपनी के शेयर, 22 नवंबर को खुलेगा Tata Tech का IPO, ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज

Tata Group IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) का आईपीओ अगले हफ्ते 22 नवंबर को खुलने जा रहा है और यह 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

Tata Group IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) का आईपीओ अगले हफ्ते 22 नवंबर को खुलने जा रहा है और यह 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Alert

Tata Technology IPO: टाटा ग्रुप करीब 20 साल में पहली बार अपनी किसी कंपनी के शेयर बेचने जा रही है. (pixabay)

Tata Technologies IPO to Open: निवेशकों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. टाटा ग्रुप करीब 20 साल में पहली बार अपनी किसी कंपनी के शेयर बेचने जा रही है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) का आईपीओ अगले हफ्ते 22 नवंबर को खुलने जा रहा है और यह 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसके लिए प्राइस बैंड नहीं तय किया है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर अभी से जबरदस्त क्रेज दिख रहा है.

60.85 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल

कंपनी के लेटेस्‍ट RHP के अनुसार, आईपीओ में 60.85 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा. इक्विटी बेचने वाले शेयरधारकों में टाटा मोटर्स (46.3 मिलियन शेयर या 11.41 फीसदी हिस्सेदारी), अल्फा टीसी होल्डिंग्स (9.72 मिलियन शेयर या 2.4 फीसदी) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (4.86 मिलियन शेयर या 1.2 फीसदी) शामिल हैं.

Advertisment

ELSS: हाई रिटर्न वाली स्कीम के साथ अभी से करें टैक्स प्लानिंग, ये हैं 5 साल में 28% सालाना तक की दर से पैसा बढ़ाने वाले प्लान

बता दें कि टाटा टेक ने अपने आईपीओ के आकार में एक तिहाई से अधिक की कटौती की थी. जब कंपनी ने मार्च में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट RHP दाखिल किया था, तो उसका इरादा 95.71 मिलियन शेयर या 23.6 फीसदी इक्विटी बेचने का था. उस समय, टाटा मोटर्स की आईपीओ में 81.33 मिलियन शेयर बेचने की योजना थी. अल्फा टीसी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड द्वारा विनिवेश किए जाने वाले शेयर वही रहेंगे. हालांकि अक्टूबर में, टाटा मोटर्स ने निजी इक्विटी प्रमुख टीपीजी के नेतृत्व में निवेशकों को टाटा टेक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी 1613.7 करोड़ रुपये में बेच दी थी. इससे कंपनी का वैल्‍युएशन लगभग 16137 करोड़ रुपये होता है.

ग्रे मार्केट में शानदार क्रेज

Tata Technologies को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 14 नवंबर 2023 को ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 250 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रही है. हालांकि अबतक आईपीओ के लिए प्राइस बैंड सेट नहीं हुआ है.

Stocks to Buy: हर 1 लाख पर 22000 रु का फायदा, सिर्फ 1 महीने में 22% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 4 स्‍टॉक

कंपनी के बारे में

टाटा टेक्नोलॉजीज डिजिटल, इंजीनियरिंग और तकनीकी सर्विस सेक्टर में दुनिया की लीडिंग कंपनियों में शामिल है. इसके 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर हैं, जिनमें 11,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. दिसंबर 2022 तक 9 महीने की अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 3052 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी के कुल रेवेन्यू में सर्विस सेगमेंट का योगदान 88 फीसदी है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 407 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ 19 साल पहले आया था. टाटा ग्रुप साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ लाया था.

कंपनी के फाइनेंशियल

कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2023 की बात करें तो यह फाइनेंशियल ईयर 2022 के मुकाबले सुस्त रहा है. फाइनेंशियल ईयर 2023 में रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 4418 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मुनाफा 63 फीसदी बढ़कर 708 करोड़ रुपये रहा है. फाइनेंशियल ईयर 2021 से 2023 के दौरान कंपनी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 30 फीसदी, एबिटडा सीएजीआर 46 फीसदी और पैट सीएजीआर 61.5 फीसदी रहा है.

Stock Market Ipo