/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/MMlikyQ1mkJ1W8mHsV2S.jpg)
Tata Technologies: टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आने वाली है.
Tata Technologies to Bring IPO: अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई की सोच रहे हैं तो टाटा ग्रुप (Tata Group) मौका देने जा रहा है. करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इससे पहले साल 2004 टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी TCS का आईपीओ आया था. टाटा टेक्नोलॉजीज ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ एक मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (IPO) दायर किया है. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और कंपनी ने 9 मार्च को सेबी के पास DRHP फाइल किया था.
Byju’s का बड़ा प्लान, Aakash के आईपीओ के पहले 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी, निवेशकों को होगा फायदा
Tata Technologies IPO के बारे में
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारकों द्वारा 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए प्योर ऑफर फॉर सेल शामिल है. OFS में टाटा मोटर्स के 8.13 करोड़ शेयर, अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई के 97.2 लाख शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I के 48.6 लाख शेयर शामिल हैं.
वर्तमान में, टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई की 7.26 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I की कंपनी में 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है.
लीड बुक मैनेजर
इस आईपीओ के लीड बुक मैनेजर JM Financial Ltd, BofA Securities और Citigroup Global Markets India रहेंगे. कंपनी ने सेबी के पास अभी अपने आईपीओ के पेपर्स ही फाइल किए हैं. हालांकि आईपीओ के जरिए कितना फंड जुटाया जाएगा और आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
क्या करती है कंपनी
टाटा टेक्नोलॉजीज की शुरूआत 33 साल पहले हुई थी. टाटा टेक्नोलॉजीज प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवाओं का कारोबार करती है. कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और एयरोस्पेस क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी कारोबार के लिए टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनियों टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर पर भी निर्भर है. इस कंपनी की प्रतिद्विंदी कंपनी Cyient, Infosys, KPIT Technologies, Persistent हैं.