scorecardresearch

Tata Group की 5 बेस्ट इन्वेस्टमेंट स्कीम, 10 साल से दे रही हैं 20 से 23% सालाना रिटर्न, 8 गुना तक हुई निवेश की वैल्यू

Tata Group Mutual Funds: शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म टाटा म्यूचुअल फंड की कई स्कीम रिटर्न चार्ट पर बेहतर साबित हुई हैं. 10 साल में ऐसी कई स्कीम में हैं, जिनमें 20 से 23 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है.

Tata Group Mutual Funds: शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म टाटा म्यूचुअल फंड की कई स्कीम रिटर्न चार्ट पर बेहतर साबित हुई हैं. 10 साल में ऐसी कई स्कीम में हैं, जिनमें 20 से 23 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Oldest Mutual Funds High Return

Tata Mutual Funds: टाटा ग्रुप सीधे इक्विटी मार्केट में निवेश करने का विकल्प देता है, वहीं यह ग्रुप म्यूचुअल फंड कारोबार में भी है. (pixabay)

Tata Group Mutual Funds: टाटा ग्रुप की कई कंपनियां न सिर्फ शेयर बाजार में लिस्‍ट हैं, बल्कि उनमें से कई के शेयर हाई रिटर्न देने के लिए भी जाने जाते हें. लंबी अवधि में ग्रुप के कई शेयर निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुए हैं. जहां टाटा ग्रुप सीधे इक्विटी मार्केट में निवेश करने का विकल्प देता है, वहीं यह ग्रुप म्यूचुअल फंड कारोबार में भी है. टाटा म्यूचूअल फंड की कई स्कीम तो 25 साल या इससे भी ज्यादा पुरानी हैं. यह म्यूचुअल फंड तकरीबन हर कटेगिरी में निवेश का विकल्प देता है. चाहे वह लार्जकैप हो या मिडकैप, स्कमालकैप या मल्टीकैप या ELSS. रिटर्न देने के मामले में ग्रुप की म्यूचुअल फंड स्कीम भी टॉप पर हैं.

शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म टाटा म्यूचुअल फंड की कई स्कीम रिटर्न चार्ट पर काफी बेहतर साबित हुई हैं. लंबी अवधि की बात करें तो 10 साल में ऐसी कई स्कीम में हैं, जिनमें 20 से 23 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. इन स्कीम में 10 साल के दौरान निवेशकों का पैसा 8 गुना तक बढ़ गया है. हमने यहां 5 ऐसे फंड के बारे में जानकारी दी है, जिन्होंने एसआईपी और एकमुश्त निवेश पर 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं.

Tata मिडकैप ग्रोथ फंड

Advertisment

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 23.57%
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 8.39 लाख रुपये
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 19.54%
10 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 16.80 लाख रुपये
कुल एसेट्स: 2315 करोड़ (31 जुलाई, 2023)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 0.93% (31 जुलाई, 2023)

Tata इक्विटी PE फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 20.53%
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 6.61 लाख रुपये
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 16.45%
10 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 14.23 लाख रुपये
कुल एसेट्स: 6019 करोड़ (31 जुलाई, 2023)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 0.87% (31 जुलाई, 2023)

Tata इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 20%
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 6.40 लाख रुपये
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 18.45%
10 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 15.84 लाख रुपये
कुल एसेट्स: 1252 करोड़ (31 जुलाई, 2023)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.43% (31 जुलाई, 2023)

Tata लार्ज एंड मिडकैप फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 18.37%
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 5.49 लाख रुपये
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 16.55%
10 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 14.30 लाख रुपये
कुल एसेट्स: 4985 करोड़ (31 जुलाई, 2023)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 0.86% (31 जुलाई, 2023)

Tata रिटायरमेंट सेविंग्‍स फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 18.23%
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 5.40 लाख रुपये
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न: 15.28%
10 साल में 5000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू: 13.35 लाख रुपये
कुल एसेट्स: 1492 करोड़ (31 जुलाई, 2023)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 0.62% (31 जुलाई, 2023)

(source: value research)

Tata Group Sip Investment Mutual Fund Mutual Fund Investment