scorecardresearch

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप शेयरों में क्‍यों है हलचल, 2 में लगा लोअर सर्किट, Tata Steel में तेजी

Tata Steel के शेयरों में आज 2 फीसदी तेजी आई है और यह 104 रुपये से बढ़कर 108 रुपये पर पहुंच गया.

Tata Steel के शेयरों में आज 2 फीसदी तेजी आई है और यह 104 रुपये से बढ़कर 108 रुपये पर पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप शेयरों में क्‍यों है हलचल, 2 में लगा लोअर सर्किट, Tata Steel में तेजी

टाटा ग्रुप (Tata Group) की 7 मेटल कंपनियों के टाटा स्टील (Tata Steel) में विलय को मंजूरी दे दी गई है.

Tata Group Metal Companies to Merge in Tata Steel: टाटा ग्रुप (Tata Group) की 7 मेटल कंपनियों के टाटा स्टील (Tata Steel) में विलय को मंजूरी दे दी गई है. टाटा ग्रुप के निदेशक मंडल ने 22 सितंबर की बैठक में इस मर्जर को मंजूरी दी है. टाटा स्टील ने स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को यह सूचना दी है. कंपनी की ओर से बयान में बताया गया है कि इससे जुड़े एक प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. फिलहाल इस सूचना के बाद टाटा ग्रुप के शेयरों में जोरदार हलचल है. 2 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. हालांकि टाटा स्टील में तेजी है.

RBI के एक्‍शन से आनंद महिंद्रा की कंपनी के शेयरों में हलचल, एक झटके में 14% आई गिरावट, क्‍या है मामला

इन कंपनियों का टाटा स्टील में होगा मर्जर

Advertisment

TataSteel के बोर्ड ने अपनी 7 सब्सिडियरी के मर्जर को मंजूरी दी है. इनमें टाटा मेटालिक्स, टिनप्लेट, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स और टीआरएफ एक्सचेंजों पर लिस्‍टेड हैं, जबकि इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एसएंडटी माइनिंग लिस्‍ट नहीं हैं. विलय होने वाली सहायक कंपनियों में दो टाटा स्टील के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनियां हैं.

2 शेयरों में लोअर सर्किट, टाटा स्‍टील में तेजी

Tata Steel के शेयरों में आज 2 फीसदी तेजी आई है और यह 104 रुपये से बढ़कर 108 रुपये पर पहुंच गया.
Tata Metaliks के शेयरों में 4 फीसदी गिरावट आई है और यह 802 रुपये से घटकर 772 रुपये पर आ गया है.
Tata Tinplate के शेयरों में 7 फीसदी गिरावट आई है और यह 338 रुपये से घटकर 313 रुपये पर आ गया है.
Tata Steel Long Products के शेयरों में 10 फीसदी गिरावट आई है. शेयर में लोअर सर्किट लगा है. शेयर 749 रुपये से घटकर 673 रुपये पर आ गया है.
TRF के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. शेयर 375 रुपये से घटकर 357 रुपये पर आ गया है.

किसमें टाटा स्‍टील की कितनी हिस्‍सेदारी

बता दें कि टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड में टाटा स्टील की 74.91 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 74.96 फीसदी, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड में 60.03 फीसदी और द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 95.01 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एसएंडटी माइनिंग कंपनी लिमिटेड उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं.
इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टीआरएफ लिमिटेड (34.11 फीसदी हिस्सेदारी) के टाटा स्टील लिमिटेड में विलय को भी मंजूरी दे दी है.

Stock Market Tata Steel Shares Tata Group Metal Stocks