/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/mmjTlGDHshXU6EaVlnjT.jpg)
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के हैवीवेट स्टॉक Titan Company में आज तेजी देखने को मिल रही है.
Tata Group, Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Multibagger Stock: टाटा ग्रुप के हैवीवेट स्टॉक Titan Company में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2723 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के लिए 2768 रुपये का भाव 1 साल का हाई है. शेयर में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है और 1 महीने में यह करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ है. Titan का शेयर वैसे भी लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. शेयर को लेकर आगे भी आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है और ब्रोकरेज हाउस इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुझुनवाला का यह सबसे पसंदीदा शेयर था.
10 साल में 11 गुना रिटर्न
Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. बीते 10 साल की बात करें तो शेयर में करीब 11 गुना तेजी आई है. शेयर ने करीब 1000 फीसदी रिटर्न दिया है. 10 साल पहले 14 सितंबर 2012 को शेयर का भाव 240 रुपये था, जो अब 2720 के करीब पहुंच गया है. इस लिहाज से अगर तब किसी ने 1 लाख रुपये शेयर में लगाए होंगे तो वह 11 लाख रुपये बन गया.
2.5 महीने में करीब 50% तेजी
Titan Company का शेयर बीते 1 महीने में करीब 9 फीसदी चढ़ा है. वहीं पिछले दिनों 1 जुलाई 2022 को शेयर साल के लो पर 1827 रुपये पर पहुंच गया था. तबसे अबतक यानी 2.5 महीने से भी कम समय में इसमें 49 फीसदी तेजी आ चुकी है.
शेयर बना सकता है नया हाई
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Titan Company पर Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये का दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने भी निवेश की सलाह देते हुए 2770 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने हालिया रिपोर्ट में शेयर के लिए 2900 रुपये का टारगेट दिया था.
फंडामेंटल हैं बेहतर
ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. कंपनी हर सेग्मेंट में बेहतर काम कर रही है. ज्वैलरी सेग्मेंट में कंपनी को दूसरे आर्गनाइज्ड प्लेयर्स की तुलना में ज्यादा बेनेफिट दिख रहा है. इसमें कंपनी अपना मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस कर रही है. जून तिमाही में Titan Company के सेल्स में 205 फीसदी की ग्रोथ रही है. कंपनी ने अपनी एक्सपेंशन स्ट्रैटेजी जारी रखी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)