/financial-express-hindi/media/post_banners/05KVyRIbAZbMCwyRaYFe.webp)
दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के नेतृत्व वाला टाटा ग्रुप (Tata Group) ब्यूटी और पर्सनल केयर बिजनेस में एंट्री करने जा रहा है.
दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के नेतृत्व वाला टाटा ग्रुप (Tata Group) ब्यूटी और पर्सनल केयर बिजनेस में एंट्री करने जा रहा है. टाटा ग्रुप कम से कम 20 "ब्यूटी टेक" स्टोर खोलने की योजना बना रहा है, जहां वर्चुअल मेकअप कियोस्क और डिजिटल स्किन टेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी इसके आधार पर ग्राहकों को प्रीमियम कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स ऑफर करेगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कंपनी डॉक्यूमेंट और सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है, जहां ब्यूटी और पर्सनल केयर बाजार तेजी से बढ़ रहा है. भारत में ब्यूटी और पर्सनल केयर बाजार 16 अरब डॉलर का है. टाटा ग्रुप का इस सेक्टर में LVMH ब्रांड Sephora और Nykaa जैसी कंपनियों से मुकाबला होगा.
दो दर्जन से अधिक कंपनियों से बात कर रहा है टाटा ग्रुप
दस्तावेज़ के मुताबिक, टाटा ग्रुप की योजना इस बिजनेस के तहत भारत में 18 से 45 साल की उम्र के बीच के युवाओं पर फोकस करना है, जिन्हें फॉरेन ब्रांड्स जैसे Estee Lauder के M.A.C और Bobbi Brown पसंद आते हैं. कंपनी The Honest Company, Ellis Brooklyn और Gallinee जैसे विदेशी ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर सकती है. कंपनी से जुड़े एक शख्स ने बताया कि टाटा नए स्टोरों में एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए दो दर्जन से अधिक कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है, हालांकि उन्होंने इन कंपनियों के नामों का खुलासा नहीं किया. टाटा ने ब्यूटी स्टोर्स खोलने की अपनी इस योजना पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
70% प्रोडक्ट्स होंगे स्किनकेयर और मेकअप के
टाटा ग्रुप ने हाल ही में ब्यूटी शॉपिंग ऐप Tata CLiQ Palette लॉन्च किया था, जिसके कुछ दिनों बाद ही स्टोर खोलने की यह खबर आई है. कंपनी पहले से ही भारत में फिजिकल रिटेल बिजनेस में है, जहां ज़ारा और स्टारबक्स जैसे ग्लोबल ब्रांडों के साथ इसकी ज्वाइंट वेंचर पार्टनरशिप है. टाटा डॉक्यूमेंट के अनुसार, स्टोरों में 70% प्रोडक्ट्स स्किनकेयर और मेकअप के होंगे. टाटा दुकानों के अंदर ऐसी टेक्नलॉजी इंस्टॉल करने की योजना बना रहा है जिससे कस्टमर्स स्क्रीन पर वर्चुअली दर्जनों लिपस्टिक शेड्स को आजमा सकें. डिजिटल स्किन टेस्ट के ज़रिए कस्टमर्स अपने लिए सही प्रोडक्ट्स सेलेक्ट कर सकेंगे.
नई तकनीक लेकर आ रहा है टाटा ग्रुप
वर्चुअली लिपस्टिक शेड्स को आजमाने की यह तकनीक नई नहीं है. दुनिया भर के अन्य ब्यूटी रिटेलर्स इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन टाटा एक और नई तकनीक जोड़ रहा है, जिसे Experiential रिटेल नाम दिया गया है. भारत की एनारॉक रिटेल कंसल्टेंसी के संयुक्त प्रबंध निदेशक पंकज रेनजेन ने कहा, "Experiential रिटेल भारत में एक बड़ी चीज होने जा रहा है क्योंकि इससे ग्राहक स्टोरों पर अपना अधिक समय बिताएंगे. प्रीमियम सेगमेंट में - जहां कस्टमर्स महंगी चीजें खरीदते हैं, उन्हें यह तकनीक लुभा सकती है."