scorecardresearch

Stocks in News: आज Tata Motors, Adani Enterprises, LIC, SBI समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Focus Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 मई 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 13 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, Adani Enterprises, LIC, SBI, Zomato, UPL, Escorts Kubota, IOC, BPCL, HPCL, Eicher Motors, JSW Steel, Union Bank of India, Cipla, Kalyan Jewellers, Bank of India, DLF, Jindal Steel & Power, Varun Beverages, Aditya Birla Capital, GIC Housing Finance, INOX India जैसे शेयर शामिल हैं. 

आज Zomato के आएंगे नतीजे

आज 13 मई 2024 को Zomato और UPL के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा DLF, Jindal Steel & Power, Varun Beverages, Aditya Birla Capital, BLS E-Services, Chalet Hotels, GIC Housing Finance, INOX India और Tube Investments के भी नतीजे आज जारी होंगे. 

Tata Motors

Advertisment

टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 3 गुना से अधिक होकर 17,528.59 करोड़ रुपये रहा; कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 5496.04 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय 1,19,986.31 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये थी. कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर ने एक बार फिर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. 

Adani Enterprises

गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. अडानी एंटरप्राइजेज की उपस्थिति नवीकरणीय ऊर्जा से लेकर हवाई अड्डा और डाटा केंद्रों जैसे क्षेत्रों में हैं. कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार और हवाई अड्डों पर होगा. 

LIC

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का अप्रैल में प्रीमियम कलेक्‍शन 12,384 करोड़ रुपये रहा जो पिछले 10 साल का सर्वाधिक मंथली कलेक्‍शन है. जीवन बीमा परिषद के लेटेस्‍ट डाटा का हवाला देते हुए एलआईसी ने कहा कि अप्रैल, 2024 में उसने कुल 12,383.64 करोड़ रुपये का प्रीमियम संकलित किया. यह अप्रैल 2023 में कलेक्‍ट होने वाले 5810.10 करोड़ रुपये के प्रीमियम से 113.14 फीसदी अधिक है. 

Escorts Kubota

कृषि और निर्माण उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने अगले तीन से चार साल में नए संयंत्र में 4,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भरत मदान ने बताया कि नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए यह निवेश किया जाएगा. कंपनी इस समय घिलोठ में एक जगह के लिए राजस्थान सरकार के साथ बातचीत कर रही है. यहां वह अपनी घरेलू ट्रैक्टर उत्पादन क्षमता को सालाना 3.4 लाख इकाई तक दोगुना करने के लिए एक अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने की संभावनाएं तलाश रही है.

stocks in news stocks to watch Stock in Focus