/financial-express-hindi/media/post_banners/gPulkSGhKdU0Ezt4iLmS.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Tata Motors, Alkem Laboratories, Union Bank of India, PNB, Karnataka Bank, Landmark Cars, SJVN, Gateway Distriparks, India Glycols, Deep Industries, Veranda Learning Solutions, Quess Corp, Selan Exploration Technology, Infibeam Avenues, NDTV, Equitas Small Finance Bank, Wipro, Welspun Corp, Dhani जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस को नई दिल्ली में 1,500 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से अनुबंध मिला है. टीएमएल 12 साल की अवधि के लिए 12-मीटर लो-फ्लोर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की 1,500 यूनिट की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव करेगी.
Alkem Laboratories
कंपनी की सहायक कंपनी Enzene Biosciences में एट रोड वेंचर्स इंडिया हेल्थकेयर IV एलपी और एफ-प्राइम कैपिटल पार्टनर्स लाइफ साइंसेज फंड VI एलपी 8 फीसदी हिस्सेदारी लेने जा रहे हैं. लेन-देन जनवरी 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और कंपनी को 8 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 161.48 करोड़ रुपये मिले.
Union Bank of India
Union Bank of India ने बेसल III अनुपालन अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड के आवंटन के माध्यम से 663 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉन्ड के जरिए 582 करोड़ रुपए जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 8.4% सालाना कूपन रेट पर 10 निवेशकों को अतिरिक्त टियर -1 बांड के आवंटन के माध्यम से 582 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Karnataka Bank
Karnataka Bank को अपने कार्यकारी निदेशक के रूप में शेखर राव की नियुक्ति के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है. राव को 3 साल की अवधि के लिए बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
Landmark Cars
गोल्डमैन सैक्स फंड्स ने Landmark Cars में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 466.55 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.92 लाख शेयर खरीदे. हालांकि इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज़ एशिया पीटीई लिमिटेड ने 463.82 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.82 लाख शेयर बेचे.
SJVN
एसजेवीएन ने 100 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना हासिल की है. कंपनी ने पवन ऊर्जा में अपने फुटप्रिंट का विस्तार किया है क्योंकि इसने ई-रिवर्स नीलामी के माध्यम से बिल्ड-ओन-एंड-ऑपरेट आधार पर 2.90 रुपये प्रति यूनिट पर 100 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना की फुल कोटेड कैपेसिटी हासिल की है.