/financial-express-hindi/media/post_banners/7H5Sct7I8i71yTcKzB6i.jpg)
M&M;, Adani Total Gas, RR Kabel, SJVN, Godrej Properties, Coal India, Cipla, Infosys, EMS, West Coast Paper Mills, Biocon, Apollo Tyres, Subex, Zydus Lifesciences, Kalpataru Projects, Nucleus Software, REC
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, HDFC Bank, Biocon, Hindustan Copper, NHPC, RIL, RR Kabel, Salasar Techno Engineering, Amber Enterprises India, BHEL, Wipro, Prakash Industries, Blue Star, LTIMindtree, NBCC(India), JK Lakshmi Cement, Zydus Lifescience, IRFC, Central Bank of India, DCM Shriram, Jindal Steel & Power, Union Bank of India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स: भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल वाहन निर्माता 1 अक्टूबर से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रहा है. प्राइस हाइक पिछली इनपुट लागतों के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए है, और यह कमर्शियल वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी.
HDFC Bank
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक शशिधर जगदीशन का कार्यकाल 3 साल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ने जगदीशन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल 27 अक्टूबर से 3 साल के लिए बढ़ाया गया है. जगदीशन को साल 2020 में बैंक के संस्थापक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य पुरी के स्थान पर बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ नियुक्त किया गया था.
Biocon
बायोफार्मास्यूटिकल्स कंपनी को समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पीटर बेन्स की नियुक्ति के लिए अपने बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. वह सीधे बायोकॉन समूह की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ को रिपोर्ट करेंगे. इस रणनीतिक कार्यकारी जिम्मेदारी को संभालने के लिए, बैंस ने तत्काल प्रभाव से बायोकॉन बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी है.
Hindustan Copper
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर ने उमेश सिंह को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त करने की घोषणा की है. हिंदुस्तान कॉपर ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है. सूचना के अनुसार उमेश सिंह के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर से खनन इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की डिग्री है. उन्हें खनन संचालन, सुरक्षा और प्रबंधन में 30 से अधिक साल का अनुभव है.
NHPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के बोर्ड ने राज कुमार चौधरी को निदेशक (तकनीकी) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी.। एनएचपीसी ने शेयर बाजार को बताया कि बिजली मंत्रालय ने राज कुमार चौधरी को एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 जून, 2025 तक, या अगले आदेश तक प्रभावी है.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 जैसे कठिन क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम में अगले महीने से करीब 14 फीसदी की कटौती की जा सकती है. वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में कमी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम घटने की उम्मीद है. 1 अक्टूबर से शुरू छह महीने की अवधि के लिये गहरे समुद्री क्षेत्रों और उच्च दबाव तथा उच्च तापमान (एचपीटीपी) से उत्पादित गैस की कीमत घटाकर 10.4 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रति इकाई) की जा सकती है.
RR Kabel
बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल आज शेयर बाजारों में लिस्ट होगी. इसके साथ यह पहली ऐसी कंपनी होगी, जो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये आवेदन अवधि समाप्त होने के दो दिन के भीतर लिस्ट होगी. रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लि. पहली कंपनी थी जो ‘टी प्लस तीन’ यानी निर्गम बंद होने के तीसरे कारोबारी दिवस बाजार में लिस्ट हुई थी. वहीं आर आर काबेल पहली कंपनी होगी जो ‘टी प्लस दो’ यानी निर्गम बंद होने के दूसरे वर्किंग डे बाजार में लिस्ट होगी.
Salasar Techno Engineering
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) को अफ्रीका में करीब 75.23 करोड़ रुपये का बिजली पारेषण संबंधी ठेका मिला है. एसटीईएल ने बयान में कहा कि ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (ईडीसीएल) के जरिये मिला 94 लाख अमेरिकी डॉलर या करीब 75.23 करोड़ रुपये का यह ठेका रवांडा पारेषण प्रणाली और अंतिम छोर तक संपर्क परियोजना के लिए है. यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) ठेका 18 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.