scorecardresearch

Stocks in News: आज Tata Motors, HDFC Bank, ICICI Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Market Cap update

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stocks-in-focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, HDFC Bank, DLF, Inox India, Mazagon Dock Shipbuilders, Cochin Shipyard, UltraTech Cement, Karur Vysya Bank, Zee Entertainment, BSE, Adani Green Energy, ICICI Bank, Raymond जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Tata Motors

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि उसके एसयूवी मॉडल- सफारी और हैरियर, स्वदेशी कार सुरक्षा रेटिंग कार्यक्रम भारत-एनकैप के तहत फाइव स्टार रेटिंग पाने वाले पहले वाहन बन गए हैं. सरकार ने अगस्त में भारतीय मानकों के अनुरूप वाहनों की सुरक्षा प्रणाली को आंकने के लिए भारत-एनकैप कार्यक्रम शुरू किया था. इस कार्यक्रम को उच्चतम वैश्विक सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार किया गया है.

Advertisment

HDFC Bank

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड जारी कर 7,425 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि बैंक ने निजी नियोजन के आधार पर बुधवार को 7.71 फीसदी बिना गारंटी वाले, विमोच्य, दीर्घकालिक, पूर्ण चुकता गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड को डिबेंचर के रूप में जारी करने के साथ उनका आवंटन किया. 

DLF

रियल एस्टेट फर्म डीएलएफ लिमिटेड ने संपत्ति की मजबूत मांग के बीच हरियाणा के गुरुग्राम और पंचकुला में लगभग 1,400 करोड़ रुपये में आवासीय इकाई और वाणिज्यिक भूखंड बेचे हैं. बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ ने गुरुग्राम के सेक्टर 67 और पंचकूला में दो परियोजनाएं शुरू की हैं. 

Inox India

क्रायोजेनिक टैंक निर्माण कंपनी का स्‍टॉक आज बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होने जा रहा है. इसमें इश्‍यू प्राइस  660 रुपये प्रति शेयर तय किया था. माना जा रहा है कि लिस्टिंग प्रीमियम इश्यू प्राइस से 75-80 फीसदी के बीच रह सकता है. 

Cochin Shipyard

सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम कंपनी ने रक्षा मंत्रालय (MoD) के साथ 488.25 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. वर्क पैकेज में नौसेना पोत पर उपकरण और प्रणालियों की मरम्मत और रखरखाव शामिल है.

UltraTech Cement

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी ने 20.25 करोड़ रुपये में क्लीन मैक्स टेरा के 26 प्रतिशत इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए शेयर सदस्यता और शेयरधारकों का समझौता किया है. क्लीन मैक्स टेरा नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन और प्रसारण में लगा हुआ है.

ICICI Bank

कंपनी को संदीप बत्रा को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त करने के लिए RBI की सहमति मिल गई है. बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उनकी नियुक्ति 23 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी. 

Hdfc Bank stocks in news Tata Motors Stocks In Focus