/financial-express-hindi/media/post_banners/SmaINeUH9o8ZJiBpM1iv.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, ICICI Bank, Paytm, Kotak Mahindra Bank, Delta Corp, IOC, RBL Bank, Yes Bank, L&T Finance, IDBI Bank, Coal India, L&T, Tata Steel, CG Power, Central Bank of India, Power Grid Corporation, Hindustan Zinc, Adani Green जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स एक नया पेट्रोल पावरट्रेन विकसित कर रही है जिसका इस्तेमाल उसके प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) हैरियर और सफारी में किया जाएगा. ये मॉडल अभी दो लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं. टाटा मोटर्स के अनुसार इंजन बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे दो मॉडलों में पेश किया जाएगा. कंपनी ने केवल डीजल पावरट्रेन पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि उस सेग्मेंट में हर साल करीब दो लाख इकाई का 80 फीसदी बाजार डीजल पर निर्भर है. इस सेग्मेंट में हैरियर और सफारी आती हैं.
ICICI Bank
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 10,261 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका मुनाफा 7,558 करोड़ रुपये रहा था. कुल आय बढ़कर 40,697 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 31,088 करोड़ रुपये रही थी. बीती तिमाही में बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 34,920 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 26,033 करोड़ रुपये थी.
Paytm
पेटीएम का संचालन करने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटा कम होकर 291.7 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 571.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन से एकीकृत आय लगभग 32 फीसदी बढ़कर 2,518.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष में समान तिमाही में 1,914 करोड़ रुपये रही थी.
Kotak Mahindra Bank
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने अशोक वासवानी को नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए जाने की घोषणा की. वासवानी बैंक के संस्थापक उदय कोटक के बाद इसकी कमान संभालने जा रहे हैं. कोटक ने अपना कार्यकाल दिसंबर में पूरा होने के चार महीने पहले ही पद छोड़ दिया था. उसके बाद से ही नए मुखिया की तलाश जारी थी.
Adani Green
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के निदेशक मंडल में ‘टोटलएनर्जीज’ का प्रतिनिधित्व करने वाले नामित निदेशक अहलेम फ्रिगा-नोय ने इस्तीफा दे दिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टोटलएनर्जीज ने अहलेम फ्रिगा-नोय के स्थान पर एक नया निदेशक नामित किया है. सितंबर में, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और टोटल एनर्जीज ने 1,050 मेगावाट पोर्टफोलियो के साथ एक नया संयुक्त उद्यम बनाने के लिए एक समझौता किया. इसमें दोनों की हिस्सेदारी बराबर-बराबर है.
Delt Corp
सिक्किम उच्च न्यायालय ने डेल्टा कॉर्प के खिलाफ करीब 628 करोड़ रुपये के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मांग के आदेश पर रोक लगा दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सरकार ने अभी तक कंपनी के खिलाफ करीब 23,000 करोड़ रुपये की कुल जीएसटी मांग की है. इसमें डेल्टा कॉर्प समूह के कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग व्यवसाय के लिए भुगतान नहीं किए गए कर शामिल हैं.