scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, Infosys, HUL, LIC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 जुलाई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, Infosys, HUL, Patanjali Foods, LIC, HDFC Bank, IOC, Bank of Maharashtra, Federal Bank, Dr Reddy’s, Olectra Greentech, Union Bank of India, Coforge, CSB Bank, Dalmia Bharat, Havells India, Mphasis, Nelco, Persistent Systems, South Indian Bank, Tanla Platforms, Zensar Tech जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बेहतर तिमाही नतीजे दिए हैं तो किसी के नतीजे आने वाले हैं. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.

Infosys, HUL के नतीजे आज

आज यानी 20 जुलाई को Infosys, HUL के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आज इनके तिमाही नतीजे आने वाले हैं. इनके अलावा आज Union Bank of India, Coforge, CSB Bank, Dalmia Bharat, Havells India, ICICI Securities, Mphasis, Nelco, Persistent Systems, Reliance Industrial Infra, Shalby, South Indian Bank, Tanla Platforms, और Zensar Tech के भी नतीजे आएंगे.

Advertisment

Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में बढ़ा इस शेयर का ‘Weight’, क्या आपको भी लगाने चाहिए पैसे

Tata Motors

टाटा ग्रुप ने जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के साथ-साथ अन्य वाहन कंपनियों के लिए बैटरी बनाने के लिए 400 करोड़ पाउंड (42,500 करोड़ रुपये) के निवेश से कारखाना लगाने की घोषणा की है. टाटा संस ने इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी या गीगाफैक्टरी के लिए स्पेन की जगह दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में समरसेट के ब्रिजवॉटर क्षेत्र को इस कारखाने के लिए चुना है. ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व ‘टाटा मोटर्स’ के पास है.

Patanjali Foods

अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली खाद्य तेल कंपनी पतंजलि फू़ड्स में 5.96 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, जीक्यूजी पार्टनर्स ने पतंजलि फूड्स के 2,15,64,517 इक्विटी शेयरों को बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये खरीदा है. कंपनी के मौजूदा बाजार भाव पर जीक्यूजी पार्टनर्स की इस हिस्सेदारी का मूल्य करीब 2,900 करोड़ रुपये है. पतंजलि फूड्स का बाजार पूंजीकरण 48,245 करोड़ रुपये है.

Union election cycle: इलेक्शन साइकिल में 21000 का लेवल तोड़ सकता है निफ्टी, PSU बैंक समेत इन सेक्टर पर रहेगा फोकस

LIC

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के एक प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर सत पाल भानू को नियुक्त किया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि भानू को सिद्धार्थ मोहंती की जगह एमडी बनाया गया है. मोहंती को अप्रैल में एलआईसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था.

IOC

पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एडनॉक गैस कंपनी से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात करने के लिए 7-9 अरब डॉलर का एक समझौता किया है. एडनॉक गैस ने कहा कि 14 साल की अवधि वाले इस समझौते के तहत आईओसी को सालाना 12 लाख टन एलएनजी का निर्यात किया जाएगा.

Bank of Maharashtra

सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा मौजूदा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 95 फीसदी बढ़कर 882 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डूबे कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. पुणे के इस बैंक ने एक साल पहले की समान तिमाही में 452 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जून तिमाही में उसकी कुल आय 5,417 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,774 करोड़ रुपये थी.

Infosys Patanjali Hul Ioc Stocks In Focus