scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, LIC, Sun Pharma, Maruti Suzuki समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, LIC, Oil India, Sun Pharma, Maruti Suzuki, Mahindra Holidays and Resorts India, Bombay Dyeing and Manufacturing, Grasim Industries, Yes Bank, NTPC, Tata Power, Strides Pharma Science, Patel Engieering, Schneider Electric Infrastructure, Reliance Industries, Bharti Airtel, MedPlus Health Services, Infosys, Lemon Tree Hotels, Shoppers Stop, HG Infra Engineering, Alkem Laboratories जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Tata Motors

टाटा मोटर्स मौजूदा वित्त वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों के लिए अलग बिक्री नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है. कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी पर्यावरण अनुकूल मॉडल का विकल्प चुनने वाले खरीदारों को अलग अनुभव देना चाहती है. वाहन कंपनी ने गुरूवार को अपने नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च किया है. कंपनी ने कहा कि वह उन कुछ शहरों में नई दुकानों के जरिये एक प्रयोग करेगी जहां इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री बढ़ी है.

LIC

Advertisment

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने गुरूवार को 1831.09 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा. बीमा कंपनी ने बयान में कहा कि एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव एमपी तंगिरला की मौजूदगी में सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी के एवज में डिविडेंड चेक दिया. शेयरधारकों की 22 अगस्त को सालाना बैठक में डिविडेंड को मंजूरी दी गयी थी. एलआईसी ने अपने गठन के 67 साल पूरे कर लिये हैं.

Oil India

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. ऑयल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन रंजीत रथ ने कहा कि इससे कंपनी को 2040 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. ओआईएल की शुद्ध शून्य योजना में नवीकरणीय बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित करना, हरित हाइड्रोजन संयंत्रों का निर्माण और बायोगैस तथा एथनॉल संयंत्रों का निर्माण शामिल है.

Sun Pharma

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सब्सिडियरी यूनिट ने भारत में सेरेब्रल इस्केमिक स्ट्रोक के इलाज के वास्ते इस्तेमाल की जाने वाली दवा के व्यावसायीकरण के लिए अमेरिका स्थित फार्माज़ इंक के साथ समझौता किया है. संभावित वैश्विक उपयोग के लिए फार्माज़ द्वारा बनाई गई ‘सोवेटेलटाइड’ के सेरेब्रल इस्केमिक स्ट्रोक के इलाज के लिए कारगार होने के संकेत मिले हैं.

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपने वितरकों को वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए इंडियन बैंक के साथ भागीदारी की है. कंपनी ने बयान में कहा कि दोनों पक्षों के बीच इस बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं. इससे कंपनी के देशभर में 4,000 वितरकों को सशक्त किया जा सकेगा और उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए वित्तपोषण के विकल्प उपलब्ध होंगे.

Maruti Suzuki Ntpc Tata Motors Oil India Lic Sun Pharma Stocks In Focus