scorecardresearch

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Tata Motors, LIC, Sanghi Industries, IRCON समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Focus

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks to watch) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, LIC, Sanghi Industries, IRCON International, Tata Power, Maruti Suzuki India, Shriram Finance, IIFL Securities, Container Corporation of India, Birla Corporation, Olectra Greentech, Emami, Jindal Saw जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्‍हीकल ग्राहकों को डिजिटल फाइनेंसिंग समाधान मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार दोनों कंपनियों ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष एवं व्यापार प्रमुख (ट्रक) राजेश कौल ने कहा कि यह साझेदारी नवीन डिजिटल समाधानों के जरिए ग्राहक अनुभव को बहेतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. 

LIC

Advertisment

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचने के साथ कंपनी का मार्केट कैप गुरूवार को 5 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. यह मार्केट कैप के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है.  बीएसई में कंपनी का शेयर 5.34 फीसदी चढ़कर 785.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 5.25 फीसदी की बढ़त के साथ 785.15 रुपये रहा. 

Sanghi Industries

रवि सांघी ने कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर पद से इस्तीफा दे दिया है. आदित्य सांघी और आलोक सांघी ने भी 7 दिसंबर, 2023 से कंपनी के कार्यकारी निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया. सुकुरु रामाराव को पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ और संजय कुमार खजांची को सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया है, जो 7 दिसंबर, 2023 से प्रभावी होगा.

IRCON International

सरकार की इरकॉन इंटरनेशनल में 8 फीसदी तक हिस्सेदारी बिक्री की पेशकश को संस्थागत निवेशकों की ओर से 100 फीसदी से अधिक अभिदान दिया. संस्थागत निवेशकों ने इस पेशकश में 2,400 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई गई. सरकार दो दिन की बिक्री पेशकश (ओएफएस) में इरकॉन में 8 फीसदी हिस्सेदारी यानी 7.53 करोड़ इक्विटी शेयर 154 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी. 

Tata Power

टाटा पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनीज (डिस्कॉम) ने 2020 से ओडिशा में 10 लाख से अधिक नए बिजली ‘कनेक्शन’ किए हैं. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, टाटा पावर और ओडिशा सरकार के इस संयुक्त उद्यम में टीपी (टाटा पावर) सेंट्रल, टीपी सदर्न, टीपी नॉर्दर्न और टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड शामिल हैं, जो पूरे राज्य में काम कर रही हैं.

Tata Motors Tata Power Lic Maruti Suzuki India Stocks In Focus