/financial-express-hindi/media/media_files/l9VPPGu1CwsuRQH98FLv.jpg)
Tata Motors Announced Dividend : कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. (Reuters)
Tata Motors Q4FY24 : दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स को बीते वित्त वर्ष की मार्च यानी चौथी तिमाही में 17529 करोड़ रुपये का मुनाफा (PAT) हुआ है. यह सालाना आधार पर 46 फीसदी अधिक है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 12,033 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 119,986 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 105,932.35 करोड़ रुपये रहा था.
फाइनेंशियल ईयर में मुनाफा 29117 करोड़
पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो टाटा मोटर्स का मुनाफा (Tata Motors profit) सालाना आधार पर 29,117 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 31,807 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं वित्त वर्ष में रेवेन्यू (Tata Motors Revenue) सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़कर 437,928 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का EBIT मार्जिन 470 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 8.3 फीसदी हो गया है.
JLR ने दी मजबूती
टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) यूनिट ने वित्त वर्ष में अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का ट्रेंड जारी रखा. मार्च तिमाही में JLR का रेवेन्यू £7.9 बिलियन था, जो कि Q4 FY23 की तुलना में 11 फीसदी अधिक है और Q3 FY24 की तुलना में 6 फीसदीत अधिक है. FY24 के लिए JLR का रेवेन्यू £29.0 बिलियन था, जो सालाना आधार पर 27 फीसदी ज्यादा है.
डिविडेंड का एलान
कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. डिविडेंड का एलान कंपनी के एजीएम में हुआ है. डिविडेंड का भुगतान योग्य शेयरधारकों को 28 जून 2024 के पहले किया जाएगा. Q4FY24 में EBITDA सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़कर 17,900 करोड़ रुपये हो गया है.
ग्रोथ आउटलुक मजबूत
टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, पीबी बालाजी का कहना है कि वित्त वर्ष 2014 के नतीजों की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है, जिसके दौरान टाटा मोटर्स समूह ने अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू, मुनाफा और फ्री कैश फ्लो दिया. भारत का बिजनेस अब डेट फ्री है, और हम वित्त वर्ष 2025 में समेकित आधार पर नेट ऑटोमोटिव डेट फ्री बनने की राह पर हैं. हम आने वाले सालों में इस मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए आश्वस्त हैं.