scorecardresearch

Tata Motors Q2 Results: टाटा मोटर्स का घाटा सितंबर तिमाही में हुआ कम, 898 करोड़ रुपये पर आया

Tata Motors की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 80,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 62,246 करोड़ रुपये थी.

Tata Motors की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 80,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 62,246 करोड़ रुपये थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Motors Q2 Results

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.

Tata Motors Q2 Results: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने आज बुधवार को बताया कि उसे 30 सितंबर, 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में 898 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 4,416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसका मतलब है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है.

Muthoot Microfin IPO: आ रहा है मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ, 1800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

कंपनी की कुल आय बढ़ी

Advertisment

हालांकि, टाटा मोटर्स की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 80,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 62,246 करोड़ रुपये थी. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा सितंबर तिमाही में कम होकर 293 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 659 करोड़ रुपये था.

Auto Loan: बैंक ऑफ इंडिया ने सस्‍ता किया ऑटो लोन, 8.30% से ब्‍याज दर शुरू, चेक करें दूसरे बैंकों का ऑफर

शेयर में आज 0.44 फीसदी की गिरावट

कंपनी की कुल आय भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 15,142 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 11,197 करोड़ रुपये थी. BSE में टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार को 0.44 प्रतिशत गिरकर 433 रुपये पर बंद हुआ.

(इनपुट-पीटीआई)

Tata Motors