/financial-express-hindi/media/post_banners/i3rK3pfJZk1qd55SOl1i.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BQqjqt2IxbhWxUq3xsQy.jpg)
Tata Motors Q3 Result: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2019 को खत्म तीसरी तिमाही में 1,755.88 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. वाहन क्षेत्र की कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,960.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 71,676.07 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 76,915.94 करोड़ रुपये रही थी.
एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी को 1,039.51 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 617.62 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.
एकल आधार पर बिक्री घटी
तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी की आय 10,842.91 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,207.67 करोड़ रुपये रही थी. तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की एकल आधार पर बिक्री (निर्यात सहित) 24.6 फीसदी घटकर 1,29,185 इकाई रह गई.
कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की आय 2.8 फीसदी बढ़कर 6.4 अरब पाउंड रही. ब्रांड की कुल खुदरा बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 2.3 फीसदी घटी.
HDFC बैंक ने KYC नियमों का किया उल्लंघन, RBI ने लगाया 1 करोड़ का जुर्माना