/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/B1fgZLAn6t2dTZhzNWsg.jpg)
Tata Motors Share Price 2022: Tata Motors के शेयर में आज गिरसवट देखने को मिल रही है. (reuters)
Tata Motors Shares Today, July 28th, July: ऑटो कंपनी Tata Motors के शेयर में आज गिरसवट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 427 रुपये पर आ गया है. इस साल अबतक शेयर 12 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुका है. Tata Motors को जमन तिमाही में 5000 करोड़ से ज्यादा घाटा हुआ है. हालांकि घाटा बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि सप्लाई इश्यू के चलते JLR कारोबार प्रभावित हुआ है. लेकिप आर्डरबुक मजबूत है. चिप शॉर्टेज की समस्या दूर होने पर बिजनेस बेहतर होगा.
Stocks in News: Tata Motors, TCS, Biocon, HAL, जैसे शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर
डोमेस्टिक कारोबार बेहतर
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Tata Motors में निवेश की सलाह दी है और 521 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 444 रुपये के लिहाज से इसमें 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जून तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. खासतौर से सप्लाई के इश्यू के चलते JLR बिजनेस कमजोर रहा है. हालांकि डोमेस्टिक कारोबार बेहतर रहा है. EVs में यह घरेलू लेवल पर लीडिंग कंपनी है, जिसका पूरा फायदा आगे मिलेगा. पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल प्हीकल दोनों सेग्मेंट में कंपनी का बिजनेस बेहतर हुआ है. आने वाले दिनों में चिप शॉर्टेज कम होने से JLR बिजनेस में भी मजबूती का अनुमान है.
M&HCV में भी रिकवरी
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने भी शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 530 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 520 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर में 525 रुपये तक की तेजी देख रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे कमजोर लेकिन आगे सप्लाई साइन की चुनौतियां कम होने का फायदा मिलेगा. पैसेंजरी व्हीकल सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ है, जबकि M&HCV में भी रिकवरी है.
कैसे रहे Tata Motors के नतीजे
Tata Motors का कंसॉलिडेटेड घाटा बढ़कर 5007 करोड़ रुपये हो गया. इसके मुकाबले अप्रैल से जून 2021 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 4,450 करोड़ रुपये रहा था. नतीजों के पहले एक्सपर्ट्स ने टाटा मोटर्स का घाटा 1200 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान जाहिर किया था. हालांकि स्टैंडअलोन आधार पर टाटा मोटर्स का नेट लॉस इस बार महज 181 करोड़ रुपये रहा. कंसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 71,935 करोड़ रुपये रहा. जून तिमाही में पैसेंजर वेहिकल सेगमेंट का रेवेन्यू 122.5 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 11,556 करोड़ पर रहा. इस सेगमेंट का Ebitda 6.1 फीसदी रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)