/financial-express-hindi/media/post_banners/fR4cqKVm3hUz0OnOvWZm.jpg)
Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Tata Motors, RBL Bank, Adani Ports and SEZ, HUL, IRB Infrastructure Developers, NDTV, Marico, NTPC, KIMS, Somany Ceramics, HPCL, GR Infraprojects, SJVN, Likhitha Infrastructure, Grauer & Weil (India), Bajaj Finance जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Tata Motors
मजबूत घरेलू डिमांड के चलते दिसंबर तिमाही में वाहन निर्माता Tata Motors का उत्पादन 12 फीसदी बढ़कर 2,21,416 यूनिट हो गया.
RBL Bank
प्रोविजनल डाटा के अनुसार, 31 दिसंबर को बैंक का ग्रास एडवांस 14 फीसदी बढ़कर 68,371 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर एडवांस 6 फीसदी बढ़ा है. रिटेल लोन सालाना और तिमाही आधार पर 12 फीसदी और 7 फीसदीबढ़ा, जबकि होलसेल लोन 17 फीसदी और 5 फीसदी बढ़ा.
Adani Ports and SEZ
कंपनी ने दिसंबर में 25.1 मिलियन टन कार्गो का प्रबंधन किया, जिसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. दिसंबर में समाप्त 9 महीनों के लिए अडानी ग्रुप फर्म ने कार्गो वॉल्यूम में 8 फीसदी ग्रोथ देखी जो 253 मिलियन टन रहा.
Hindustan Unilever
एफएमसीजी प्रमुख Hindustan Unilever ने 70 करोड़ रुपये में न्यूट्रिशन लैब की 19.8 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
Marico
Q3FY23 में Marico का कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर लो सिंगल डिजिट में बढ़ा है. कंपनी को कम रेवेन्यू ग्रोथ की वजह से ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मामूली ग्रोथ की उम्मीद है
NTPC
NTPC ने नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय और ग्रीन एनर्जी के लिए HPCL के साथ समझौता किया है. सहायक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (एनजीईएल) ने अक्षय ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिए HPCL के साथ एक नॉन-बाइडिंग मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.