/financial-express-hindi/media/post_banners/TOmAlESx7aA2roFc4NAC.jpg)
Tata Motors FY22 Q1 Results: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर मंगलवार ( 27 जुलाई, 2021) को बढ़ कर खुले. उम्मीद थी कि कंपनी के खराब वित्तीय प्रदर्शन के बाद शेयरों में गिरावट आएगी. लेकिन इसके शेयरों के ग्रीन जोन में खुलने के बाद यह साफ है कि निवेशकों का इसमें विश्वास बना हुआ है. एक दिन पहले ( 26 जुलाई 2021 ) घोषित हुए कंपनी के नतीजों के मुताबिक इसे पहली तिमाही ( 2021-22) में 4,450.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि यह पिछले वित्त ( 2020-21) वर्ष की पहली तिमाही के 8,437.99 करोड़ रुपये के घाटे से बहुत कम है. हालांकि यह ध्यान रखना चाहिए कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान देश में लॉकडाउन शुरू हुआ था और गाड़ियों की बिक्री लगभग ठप हो गई थी. टाटा मोटर्स के शेयरों में उस दौरान भारी गिरावट आई थी.
कंपनी अभी भी घाटे में
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़ कर 66,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के रेवेन्यू 31,983 करोड़ रुपये से दोगुने से भी ज्यादा है. यह ठीक है कि कंपनी की आय बढ़ी है लेकिन अभी भी यह अच्छे-खासे घाटे में है. कंपनी का जगुआर लैंड रोवर्स का का घाटा भी बढ़ 110 मिलियन पाउंड हो गया है, जो अनुमान के मुकाबले काफी ज्यादा है.
घाटे के बावजूद टाटा मोटर्स के शेयरों के निवेशकों का समर्थन
टाटा मोटर्स का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 294.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले यह इंट्रा डे में 295.75 का हाई और 291.95 रुपये का लो बना चुका है. कोरोना की पहली लहर के दौरान लॉकडाउन की वजह से टाटा मोटर्स की बिक्री में भारी गिरावट आई थी. लेकिन दूसरी लहर के दौरान पहली तिमाही में इसके ऑपरेशन में सुधार दिखा है. हालांकि वित्त वर्ष की वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में में ग्रोथ में जो रफ्तार दिखी थी, वह भी अब धीमी पड़ गई है. वैसे मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जगुआर लैंड रोवर्स की बिक्री में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 68.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.