scorecardresearch

Stocks in Focus: Tata Motors, SBI, Cipla, NTPC जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Trending Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 1 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Trending Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 1 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Focus: Tata Motors, SBI, Cipla, NTPC जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, SBI, Cipla, NTPC, Sunteck Realty, CreditAccess Grameen, Vodafone Idea, Glenmark, Inox Wind, Biocon, Sunteck Realty, Inox Leisure, Finolex Industries, SpiceJet, Indiabulls Housing Finance, Nazara Technologies, Zydus Lifescience, Relaince Capital जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के लिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्लेरिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने संयुक्त उद्यम इकाई टाटा मार्कोपोलो मोटर्स में मार्कोपोलो एसए की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इसके साथ, टाटा मार्कोपोलो मोटर्स टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है.

SBI

Advertisment

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI 102 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सितंबर के अंत में अनामिका कंडक्टर्स के नॉन-परुॉर्मिंग लोन अकाउंट को ई-बोली के माध्यम से बेचेगा. अनामिका कंडक्टर्स पर 102.30 करोड़ रुपये बकाया है. बैंक ने 28 सितंबर, 2022 को होने वाली ई-नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 22.13 करोड़ रुपये रखा है.

Cipla

कंपनी और केमवेल इंडिया ने अमेंडमेंट कम असाइनमेंट एग्रीमेंट किया है. एग्रीमेंट के अनुसार, ज्‍वॉइंट वेंचर एंटिटी को अब संयुक्त राज्य अमेरिका में इनकॉरपोरेट किया जाएगा. समझौते में कोई अन्य भौतिक परिवर्तन नहीं है. कंपनी की सहायक कंपनी सिप्ला (ईयू) चीन में सिप्ला ईयू की सहायक कंपनी सिप्ला (जियांग्सू) फार्मास्युटिकल कंपनी लिमिटेड में अतिरिक्त 13.10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमत हो गई है.

NTPC

NTPC को कैपिटल एक्‍सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. एजीएम में अपेक्षित बहुमत के साथ प्रस्ताव पारित किया गया.

Sunteck Realty

Sunteck Realty की सहायक कंपनी क्लेरिसा फैसिलिटी मैनेजमेंट एलएलपी ने रसेल मल्टीवेंचर्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है.

Vodafone Idea

Vodafone Idea के शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अक्षय मूंद्रा को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में मंजूरी दे दी है. मूंदड़ा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कंपनी करीब 2 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी है और उसे भारी नुकसान हो रहा है.

Inox Wind

Inox Wind को निजी प्लेसमेंट के आधार पर प्रमोटर्स को गैर-परिवर्तनीय वरीयता शेयर जारी करके 800 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. एनसीपीआरपीएस जारी करने के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

Biocon

Biocon ने कहा है कि USFDA  ने अपनी शाखा बायोकॉन बायोलॉजिक्स की 7 विनिर्माण सुविधाओं के निरीक्षण के बाद, बेंगलुरु में दो साइट के लिए 11 ऑब्‍जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 और मलेशिया में एक संयंत्र के लिए छह अवलोकन जारी किए हैं.

Sbi Ntpc Cipla Inox Tata Motors Shares Stocks In Focus