scorecardresearch

Tata Motors: JLR बिजनेस में मजबूती से 7% चढ़ा शेयर, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, मिल सकता है 34% रिटर्न

Buy Tata Motors: टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर की होलसेल बिक्री में सालाना 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.

Buy Tata Motors: टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर की होलसेल बिक्री में सालाना 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Tata Motors: JLR बिजनेस में मजबूती से 7% चढ़ा शेयर, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, मिल सकता है 34% रिटर्न

Tata Motors: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

Tata Motors Stock Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज 7 फीसदी मजबूत होकर 417 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को 389 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है जो बाजार को पसंद आया है. Tata Motors ने जगुआर लैंड रोवर की होलसेल बिक्री में सालाना 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. बाजार ने इस पर पॉजिटिव रिएक्‍ट किया है और आज शेयर सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर बन गया है. ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर में खरीदारी की राय दी है और 34 फीसदी अपसाइड की उम्‍मीद जताई है.

TCS: आईटी शेयर 3800 रु के पार जाएगा या 3000 रु के नीचे, Buy or Sell or Hold?

JLR सहित हर बिजनेस सेग्‍मेंट में रिकवरी

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Motors के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 520 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. करंट प्राइस के हिाज से इसमें 34 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के सभी 3 बिजनेस में सुधार देखने को मिला है. इंडिया कमर्शियल व्‍हीकल बिजनेस में साइक्लिकल रिकवरी देखने को मिली है. जबकि पैसेजर व्‍हीकल्‍स सेग्‍मेंट में स्‍ट्रक्‍चरल रिकवरी है. JLR भी साइक्लिकल रिकवरी मोड में है. सप्‍लाई साइड से चुनौतियां कम हो रही हैं. इसलिए कंपनी के बिजनेस में यह रिकवरी जारी रहने की उम्‍मीद है. शेयर अभी 17.1x FY24E कंसोलिडेटेड EPS और 3x P/B के वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है.

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिनों में मिलेगा 16% तक रिटर्न, इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब आएगी रैली

JLR का मार्जिन आगे बेहतर होगा

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी Tata Motors के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 512 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि वॉल्‍यूम ग्रोथ से JLR का मार्जिन आगे बेहतर होगा. जबकि कमोडिटी की कीमतों में नरमी आने से कमर्शियल और पैसेंजर व्‍हीकल सेग्‍मेंट के मार्जिन में सुधार आएगा. JLR का होलसेल वॉल्‍यूम दिसंबर तिमाही में 5.7 फीसदी बढ़ा है.

बिजनेस अपडेट

Tata Motors ने जगुआर लैंड रोवर की होलसेल बिक्री में सालाना 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 79,591 यूनिट रही. तिमाही आधार पर 5.7 फीसदी ग्रोथ रही. ग्रोथ उत्तरी अमेरिकी, ब्रिटिश और विदेशी बाजारों द्वारा संचालित रही, जबकि चीन और यूरोप में वॉल्‍यूम में गिरावट आई थी. 84,827 यूनिट की रिटेल सेल रही जो सालाना आधार पर 5.9 फीसदी ज्‍यादा, लेकिन तिमाही आधार पर 3.7 फीसदी कम थी. JLR के पास 2.15 लाख यूनिट से अधिक की रिकॉर्ड ऑर्डर बुक है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Auto Stocks Jlr Tata Motors Rakesh Jhunjhunwala