/financial-express-hindi/media/post_banners/xK2LlPAe3jddeC2xhrY7.jpg)
Tata Motors Stock: टाटा मोटर्स में इस साल अबतक 49 फीसदी की खासी तेजी देखने को मिली है.
Tata Motors Stock Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज शानदार तेजी है और यह 3 फीसदी के करीब मजबूत होकर 589 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 1 साल का नया हाई है. इन्वेस्टमेंट वैल्यू के लिहाज से रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल तीसरे सबसे बड़े शेयर Tata Motors में इस साल अबतक 49 फीसदी की खासी तेजी देखने को मिली है. मार्च तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में भी सुधार है. JLR का हालिया मजबूत प्रदर्शन आगे के लिए उम्मीदें बढ़ा रहा है. वहीं रिटेल और होलसेल वॉल्यूम भी बढ़ा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Tata Motors पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 690 रुपये कर दिया है.
शेयर के लिए 690 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Tata Motors में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 645 रुपये से बढ़ाकर 690 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 और 2025 के लिए Tata Motors की अर्निंग का अनुमान 11 फीसदी और 18 फीसदी बढ़ा दिया है, जिसका मुख्य कारण इसकी यूके-यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) और इसके कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के लिए हाई मार्जिन रहने अनुमान है. वित्त वर्ष 2024 के लिए, CLSA को उम्मीद है कि JLR का EBITDA मार्जिन 6.1 फीसदी रहेगा. कुल मिलाकर, जेएलआर की 76 फीसदी ऑर्डर बुक में डिफेंडर, रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट जैसे हाई-मार्जिन वाले मॉडल शामिल हैं. वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के बाद से कमोडिटी लागत में गिरावट और स्टेबल प्राइसिंग के कारण ब्रोकरेज ने Tata Motors के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के लिए मार्जिन अनुमान भी बढ़ा दिया है. चालू वित्त वर्ष के लिए, ब्रोकरेज को EBITDA मार्जिन 10.5 फीसदी रहने की उम्मीद है, जो मैनेजमेंट के डबल डिजिट गाइडेंस के अनुरूप है.
मार्च तिमाही रही है मजबूत
Tata Motors को मार्च तिमाही में 5408 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1032.84 करोड़ का घाटा हुआ था. तिमाही आधार पर भी PAT 83 फीसदी बढ़ा है. रेवेन्यू में 35% YoY ग्रोथ रही है. आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 105932.35 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 78,439.06 करोड़ था. Tata Motors का मार्च तिमाही में होलसेल वॉल्यूम 24% YoY और 19% QoQ बढ़कर 94600 यूनिट रहा है. जबकि इसके 84500 यूनिट रहने का अनुमान था. FY23 के लिए होलसेल वॉल्यूम 9% YoY बढ़कर 321300 यूनिट के आस पास रहा है.
लैंड रोवर में सुधार, रिटेल ग्रोथ मजबूत
लैंड रोवर (LR) वॉल्यूम में 34% YoY और 22% QoQ ग्रोथ देखने को मिली है. जबकि जगुआर वॉल्यूम 27% YoY और 3% QoQ कम हुआ है. दूसरी ओर रेंज रोवर और RR स्पोर्ट प्रोडक्शन वॉल्यूम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. डिफेंडरर होलसेल वॉल्यूम बढ़कर 27,513 यूनिट हो गया है, जो तीसरी तिमाही में 23,816 यूनिट था. मार्च तिमाही में रिटेल वॉल्यूम 30% YoY (+21% QoQ) बढ़कर 102900 यूनिट रहा है. रिटेल की बात करें तो हर रीजन में ग्रोथ रही. जबकि होलसेल ऑर्डर में सुधार है.
रेखा झुनझुनवाला के पास 52,256,000 शेयर
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Tata Motors के 52,256,000 शेयर हैं यानी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी. करंट शेयर प्राइस पर इन शेयरों की वैल्यू 2,667.1 करोड़ है. वैल्यू के लिहाज से ये झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में टाइटन कंपनी और मेट्रो ब्रॉन्ड्स के बाद तीसरा सबसे बड़ा शेयर है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)