scorecardresearch

Tata Motors के शेयर में तेजी आने के पीछे एक नहीं कई हैं वजह, ब्रोकरेज ने दिया 525 रु का टारगेट, अभी 438 रु का है स्‍टॉक

Tata Motors Target: टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कुल घरेलू बिक्री Q4FY2023 में 10 फीसदी YoY बढ़ी है. ईवी सेग्‍मेंट में कंपनी मार्केट लीडर बनने की ओर है.

Tata Motors Target: टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कुल घरेलू बिक्री Q4FY2023 में 10 फीसदी YoY बढ़ी है. ईवी सेग्‍मेंट में कंपनी मार्केट लीडर बनने की ओर है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy Tata Motors

Auto Stock: ऑटो सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Tata Motors के बिजनेस में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है.

Tata Motors Stock Price: ऑटो सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Tata Motors के बिजनेस में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. मार्च तिमाही में कंपनी के होलसेल और रिटेल वॉल्‍यूम में मजबूत ग्रोथ आई है. कंपनी ने हर रीजन में ग्रोथ हासिल की है. घरेलू बाजार में डिमांड बढ़ने से मोमेंटम बना हुआ है, जो आगे भी जारी रहने वाला है. अन्‍य बाजारों में भी कंपनी बेहतर कर रही है. कंपनी के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कुल घरेलू बिक्री Q4FY2023 में 10 फीसदी YoY बढ़ी है. ईवी सेग्‍मेंट में कंपनी मार्केट लीडर बनने की ओर है. Tata Motors ने FY23 में 50,000 EV की बिक्री के महत्वपूर्ण लैंडमार्क को पार कर लिया है. वहीं इसके सभी 4 एसयूवी – Nexon, Punch, Harrier और Safari की भी जबरदस्‍त डिमांड है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए शेयर में निवेश की सलाह दी है.

Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाले स्टॉक में कैसे होता है मुनाफा? ये है फॉर्मूला, आप भी कर सकते हैं कैलकुलेशन

होलसेल वॉल्‍यूम 24% YoY और 19% QoQ बढ़ा

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Tata Motors का मार्च तिमाही में होलसेल वॉल्‍यूम 24% YoY और 19% QoQ बढ़कर 94600 यूनिट रहा है. जबकि इसके 84500 यूनिट रहने का अनुमान था. FY23 के लिए होलसेल वॉल्‍यूम 9% YoY बढ़कर 321300 यूनिट के आस पास रहा है. लैंड रोवर (LR) वॉल्‍यूम में 34% YoY और 22% QoQ ग्रोथ देखने को मिली है. जबकि जगुआर वॉल्‍यूम 27% YoY और 3% QoQ कम हुआ है. दूसरी ओर रेंज रोवर और RR स्‍पोर्ट प्रोडक्‍शन वॉल्‍यूम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. डिफेंडश्र होलसेल वॉल्‍यूम बढ़कर 27,513 यूनिट हो गया है, जो तीसरी तिमाही में 23,816 यूनिट था.

RBI Policy Impact: आरबीआई ने रेट हाइक पर सिर्फ लगाया पॉज, फिर बढ़ सकते हैं रेट, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?

रिटेल वॉल्‍यूम 30% YoY और 21% QoQ बढ़ा

Tata Motors का मार्च तिमाही में रिटेल वॉल्‍यूम 30% YoY (+21% QoQ) बढ़कर 102900 यूनिट रहा है. जबकि FY23 में 6% कम हुआ है. रिटेल की बात करें तो हर रीजन में ग्रोथ रही, मसलन EU (+46% YoY), UK (+42% YoY), RoW (+30%), China (+29%) और US (+12%). ऑर्डरबुक तिमाही बेसिस पर 15 हजार यूनिट घटा है. जबकि होलसेल ऑर्डर में सुधार है.

वैल्‍यूएशन और व्‍यू

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के सभ्‍ज्ञी बिजनेस रिकवरी मोड में हैं. चाइना बिजनसे में भी साइक्लिक रिकवरी देखने को मिल रही है. वहीं इंडिया पैसेंजर व्‍हीकल बिजनसे में स्‍ट्रक्‍चरल रिकवरी है. JLR बिजनेस में भी सुधार देखने को मिल रहा है, जो फेवरेबल प्रोडक्‍ट मिक्‍स की वजह से है. हालांकि सप्‍लाई साइड इश्‍यू की बात करें तो रिकवरी में देरी है. JLR बिजनेस भी नियर टर्म में कैटेलिस्‍ट साबित नहीं होगा. लेकिन घरेलू बाजार में मोमेंटम जारी रहने वाला है. शेयर अभी 16.9x/13.7x FY24E/FY25E कंसो EPS और 4x/3.4x FY24E/FY25E कंसो EV/EBITDA के वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है. आने वाले दिनों में शेयर 525 रुपये तक का भाव दिखा सकता है.

रेखा झुनझुनवाला के पास 5.23 करोड़ शेयर

Tata Motors दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का प्रमुख शेयर रहा है. अब उनका पोर्टफोलियो उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 52,256,000 शेयर यानी 5.22 करोड़ शेयर मौजूद हैं. उनकी कंपनी में कुल हिस्‍सेदारी 1.6 फीसदी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Auto Stocks Tata Motors Auto Industry Rakesh Jhunjhunwala