/financial-express-hindi/media/post_banners/S8QkSpFPZkImmXqDNWJD.jpg)
Tata Motors: आज के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है. (file image)
आज के कारोबार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 4 फीसदी तक तेजी देखने को मिली और यह 1 साल के नए हाई 665 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के मजबूत नतीजों और DVR शेयरों को ऑर्डिनरी (साधारण) शेयरों में बदलने के फैसले का बाजार से स्वागत किया है. इस फैसले से Tata Motors - DVR यानी 'A' शेयरों में 18 फीसदी तक तेजी आई है. जून तिमाही में टाटा मोटर्स सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है. जून तिमाही में कंपनी को 3203 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की सामन तिमाही में कंपनी को 4950.97 करोड़ का घाटा हुआ था. PV और JLR के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं.
Tata Motors पर ब्रोकरेज की रेटिंग.....
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
रेटिंग: ADD
टारगेट: 699 रुपये
करंट प्राइस: 639 रुपये
प्रभुदास लीलाधर
रेटिंग: BUY
टारगेट: 760 रुपये
करंट प्राइस: 639 रुपये
JM फाइनेंशियल एक्सप्रेस
रेटिंग: BUY
टारगेट: 730 रुपये
करंट प्राइस: 639 रुपये
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: BUY
टारगेट: 750 रुपये
करंट प्राइस: 639 रुपये
जेफरीज
रेटिंग: BUY
टारगेट: 800 रुपये
करंट प्राइस: 639 रुपये
Yatharth Hospital के IPO पर सब्सक्राइब रेटिंग, 687 करोड़ के इश्यू में क्यों लगाना चाहिए पैसा
DVR शेयरों पर क्या है फैसला
Tata Motors ने अपने DVR शेयरों को ऑर्डिनरी (साधारण) शेयरों में बदलने का फैसला किया है. कंपनी ने मंगलवार 25 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों के साथ इसका ऐलान किया है. बता दें कि DVR शेयरों को 'A' ऑर्डिनरी शेयर भी कहते हैं. टाटा मोटर्स ने कंपनी के 10 Tata Motors DVR शेयर पर Tata Motors के 7 शेयर जारी करने का फैसला लिया है. यानी DVR शेयर साधारण शेयरों में बदले जाएंगे और ये एक्सचेंज से हटेंगे. DVR 23 फीसदी प्रीमियम पर वापस होंगे. दुनियाभर में आमतौर पर DVR 25-30% के डिस्काउंट पर कारोबार करता है. भारतीय बाज़ारों में जानकारी के अभाव के चलते DVR पर डिस्काउंट करीब 40-45% है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
टाटा मोटर्स का 30 जून, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 3203 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी को पिछले साल इसी अवधि में 4,950.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी ब्रिटेन स्थित इकाई जगुआर लैंड रोवर और वाणिज्यिक वाहन कारोबार के बेहतर प्रदर्शन के चलते तिमाही नतीजे बेहतर रहे. जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,01,528.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71,227.76 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था. टाटा मोटर्स ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी पी बी बालाजी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत सही रही है और सभी वाहन सेग्मेंट ने मजबूत प्रदर्शन किया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us