scorecardresearch

Stocks in News: टाटा और अडानी ग्रुप शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में दिख सकता है जोरदार एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 10 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 10 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: टाटा और अडानी ग्रुप शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में दिख सकता है जोरदार एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Tata Motors, Tata Power, Eicher Motors, Zomato, Adani Green, Happiest Minds, Nykaa, Piramal Enterprises, Natco Pharma, Apollo Hospitals, Ashok Leyland, Bata, Berger Paints, Container Corporation, Gujarat State Petronet, Gujarat Gas, Indian Hotels, Jindal Steel & Power, Kalyan Jewellers, Muthoot Finance, NHPC, Oil India, RITES, SAIL, Suzlon Energy, Torrent Power, Trent जैसे शेयर शामिल हैं.

Zomato, Adani Green

आज यानी 10 नवंबर को Zomato, Adani Green अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इके अलावा Eicher Motors, Apollo Hospitals, Ashok Leyland, Bata, Berger Paints, Container Corporation, Gujarat State Petronet, Gujarat Gas, Indian Hotels, Jindal Steel & Power, Kalyan Jewellers, Muthoot Finance, NHPC, Oil India, Page Industries, RITES, SAIL, Suzlon Energy, Torrent Power और Trent के भी नतीजे आएंगे.

Tata Motors

Advertisment

Tata Motors को सितंबर तिमाही में 944.6 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में 4,441 करोड़ के घाटे की तुलना में यह कम है. हालांकि रेवेन्‍यू 30 फीसदी बढ़कर 79,611 करोड़ रहा है. EBITDA 35.4 फीसद बढ़कर 5,572 करोड़ रहा है. JLR रेवेन्‍यू 36 फीसदी बढ़कर 530 करोड़ पाउंड रहा. EBITDA मार्जिन 300 बेसिस प्‍वॉइंट बढ़कर 10.3 फीसदी रहा.

Tata Power Company

Tata Power Company ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण निगम (एमएसईडीसीएल) से सोलापुर, महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए 'लेटर ऑफ अवार्ड' मिला है. परियोजना पीपीए एक्‍जीक्‍यूशन डेट से 18 महीने के भीतर चालू हो जाएगी.

Happiest Minds Technologies

कंपनी ने बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा) ग्राहकों के लिए सिंगापुर स्थित ESG सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर क्रेडक्वांट के साथ साझेदारी की घोषणा की है. क्रेडक्वांट के साथ यह सहयोग बीएफएसआई ग्राहकों को ईएसजी स्क्रीनिंग, ईएसजी रेटिंग मॉडल, स्थिरता प्रकटीकरण और रिपोर्टिंग, प्रभाव रिपोर्टिंग और कार्बन फुटप्रिंट को संबोधित करने में मदद करेगा.

FSN E-commerce Ventures

सिटीग्रुप ने कॉस्मेटिक्स-टू-फैशन रिटेलर Nykaa में 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के लिए एक ब्लॉक डील के माध्यम से एक सौदा शुरू किया है. ब्लॉक डील में "इनडिविजुअल एम्‍प्‍लॉई सेलर" शामिल है. सौदा मौजूदा बाजार मूल्य पर 2 फीसदी तक की छूट देता है.

Piramal Enterprises

कंपनी को सितंबर तिमाही में 1,536.4 करोड़ का घाटा हुआ है. हायर एक्‍सपेंस के चलते कमाई पर असर पड़ा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 426.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

Tata Motors Tata Power Zomato Adani Green Energy Stocks In Focus