/financial-express-hindi/media/post_banners/2kkxrT9Yh8iiSG5hOzOa.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, TCS, Welspun India, Biocon, VIP Industries, HAL, Exide Industries, Schaeffler India, EIH, Dr Reddy's, Vedanta, SBI Life, PNB, SBI Cards, TVS Motor, Shree Cement, Jubilant FoodWorks, Shriram Transport, GHCL, NIIT, NOCIL, RITES जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
Dr Reddy's, Vedanta
आज यानी 28 जुलाई के कारोबार में Dr Reddy's Laboratories और Vedanta के जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा Nestle India, SBI Life, Shree Cement, Jubilant FoodWorks, Bajaj Finserv, PNB, M&M Financial Services, PNB Housing Finance, SBI Cards, TVS Motor, Shriram Transport, GHCL, Dr Lal PathLabs, NIIT, NOCIL, RITES और TTK Prestige के भी तिमाही नतीजे आएंगे.
Tata Motors
Tata Motors का जून तिमाही में घाटा बढ़ गया है. कंपनी को 5006.6 करोड़ का घाटा हुआ. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 4450.92 करोड़ घाटा हुआ था. JLR का प्रदर्शन कमजोर रहने से कंपनी का घाटा बढ़ा है. आपरेशन से आने वाला कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़कर 71934.66 करोड़ रहा है.
TCS
TCS ने बुधवार को मार्क्स एंड स्पेंसर के साथ एक मल्टी ईयर, मल्टी मिलियन डॉलर डील की घोषणा की है. TCS इस कंपनी के साथ ब्रिटिश रिटेलर के मानव संसाधन संचालन को बदलने के लिए एक दशक से अधिक समय से काम कर रही है.
Welspun India
Welspun India का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 11.6 फीसदी घटकर 1,957.3 करोड़ रहा है. मुनाफा 90.4 फीसदी घटकर 21.36 करोउ़ रहा.
Biocon
Biocon का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 54.4 फीसदी बढ़कर 167.40 करोड़ रुपये रहा. जबकि रेवेन्यू 21.5 फीसदी बढ़कर Rs 2,139.50 करोड़ हो गया.
VIP Industries
VIP Industries का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर कई गुना बढ़कर 69.10 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2.53 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू 186.4 फीसदी बढ़कर 590.61 करोड़ हो गया.
Hindustan Aeronautics
HAL ने HTT-40 इंजन के लिए हनीवेल के साथ 100 मिलियन डॉलर से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी हिंदुस्तान ट्रेनर एयरक्राफ्ट (HTT-40) को पावर देने के लिए रखरखाव और समर्थन सेवाओं के साथ 88 TPE331-12B इंजन/किट की आपूर्ति और निर्माण करेगी.