/financial-express-hindi/media/post_banners/ydB0lXnpBE1UJnVDDbaz.jpg)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 अक्टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, JLR, TCS, HDFC, HCL, Star Health and Allied Insurance Company, Navkar Corporation, PNC Infratech, PNB Housing Finance, Suzlon Energy, GMDC, IDBI Bank, HUL, Ambuja Cement, Tata Power, Sundaram Clayton, Nureca, NPR Finance, Power Grid Corporation of India, Artson Engineering जैसे शेयर शामिल हैं.
Tata Motors
JLR की बिक्री में Q2FY23 के दौरान 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी रही है. लेकिन 1HFY23 में वॉल्यूम 23 फीसदी घटा है. जगुआर लैंड रोवर ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 88,121 वाहन बेचे, जो पिछली तिमाही की तुलना में 11.8 फीसदी अधिक है. लेकिन एक साल पहले की अवधि से 4.9 फीसदी कम है.
Tata Consultancy Services
Tata Group की IT प्रमुख कंपनी टीसीएस का शेयर सितंबर तिमाही के नतीजों के पहले फोकस में रह सकता है. आईटी सेक्टर के लिए चुनौतियों के बीच बाजार की नजर कंपनी के नतीजों पर रहेगी.
HDFC
HDFC अगले सप्ताह निजी प्लेसमेंट के आधार पर बाॉन्ड जारी करके 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. बेस इश्यू साइज 1,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 11,000 करोड़ रुपये तक के सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प है.
HCL
आईटी कंपनी अगले दो साल में मेक्सिको में 1,300 लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।.इस कदम से उस देश में 2,400 लोगों के अपने मौजूदा कर्मचारी आधार को मजबूत करने की उम्मीद है.
Star Health and Allied Insurance Company
Star Health ने Q2FY23 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है. सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का 5,655.1 करोड़ रुपये का (प्रोविजनल) ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम रहा. हेल्थ रिटेल सेग्मेंट में 21 फीसदी सालाना ग्रोथ रही और यह 4,306.4 करोड़ रुपये रहा.
Navkar Corporation
नवकार कॉरपोरेशन ने अडानी लॉजिस्टिक्स को 174 करोड़ रुपये की चल मूवेबल एसेट बेची है. कंपनी ने अडानी लॉजिस्टिक्स को ट्रेलर और ड्वार्फ कंटेनर सहित मूवेबल एसेट के ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है. लेनदेन की लागत 173.97 करोड़ रुपये है. कंपनी मोरबी में अपने नए प्रोजेक्ट इनलैंड कंटेनर डिपो के लिए कारोबार के विस्तार और नए ट्रेलरों की खरीद के लिए आय का उपयोग करेगी.
PNC Infratech
पीएनसी इंफ्राटेक ने एनएचएआई को दो हाइब्रिड वार्षिकी परियोजनाओं के लिए वित्तीय दस्तावेज प्रस्तुत किए. दोनों परियोजनाएं या विशेष प्रयोजन वाहन इसकी सहायक कंपनियों कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे और अवध एक्सप्रेसवे के स्वामित्व में हैं. कंपनी ने NHAI से दोनों परियोजनाओं के फाइनेंशियल क्लोजर की पुष्टि के लिए अनुरोध किया है.
PNB Housing Finance
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने विनय गुप्ता को सीएफओ नियुक्त किया है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने विनय गुप्ता को मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में नियुक्त किया है. विनय गुप्ता की सीएफओ के रूप में नियुक्ति 26 अक्टूबर से प्रभावी होगी.
Suzlon Energy
विनोद आर तांती को सीएमडी नियुक्त करने के लिए सुजलॉन एनर्जी को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. बोर्ड ने 6 अक्टूबर, 2025 तक 3 साल की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में विनोद आर तांती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.