/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/i91WKj0FoTmvbheiF1O6.jpg)
Auto Stock: मजबूत ऑटो शेयर की तलाश में हैं तो Tata Motors पर नजर रख सकते हैं.
Buy Tata Motors: अगर आप निवेश के लिए किसी मजबूत ऑटो शेयर की तलाश में हैं तो Tata Motors पर नजर रख सकते हैं. कंपनी के JLR बिजनेस में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है, वहीं घरेलू लेवल पर भी बिजनेस में सुधार है. आने वाले दिनों में सब्सिडियरी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ लाने का प्लान है. सप्लाई साइड से भी चिंताएं दूर हुई हैं. रिकॉर्ड हाई से ठीक ठाक गिरावट के बाद शेयर का वैल्यूएशन भी आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हाई टारगेट के साथ इसमें निवेश की सलाह दी है.
Stock Tip: 1 महीने के लिए बाजार में करना चाहते हैं निवेश, ये 4 शेयर दे सकते हैं 19% तक रिटर्न
Tata Motors के बिजनेस को मिलेगी मजबूती
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि JLR में रिकवरी, पिच सप्लाई में सुधार, मजबूत ऑर्डरबुक के चलते कंपनी के बिजनेस को मजबूती मिलेगी. वहीं टाटा टेक्नोलॉजी का संभावित आईपीओ भी गेम चेंजर साबित हो सकता है. 3QFY23 में JLR के लिए हाइएस्ट होलसेल दर्ज किया गया है. JLR के लिए स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट साइकिल भी पॉजिटिव है. EV सेग्मेंट में फोकस का भी फायदा टाटा मोटर्स को होगा. ब्रोकरेज ने Tata Motors में निवेश की सलाह दी है और 540 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 440 रुपये के लिहाज से इसमें 23 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज
ये फैक्टर भी दे रहे हैं सपोर्ट
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कमोडिटी की कीमतों में नरमी आई है, जो ऑटो सेक्टर के लिए पॉजिटिव है. देश में तेजी से मैक्रो रिकवरी देखने को मिल रही है. कंपनी स्पेसिफिक वॉल्यूम और मार्जिन में सुधार है. FCF और लीवरेज में JLR और इंडिया बिजनेस दोनों के टर्म में सुधार है. वहीं टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ भी Tata Motors के शेयर को बूस्ट दे सकता है. यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है और ER&D सेग्मेंट में ग्लोबल लीडर है.
Stocks in News: फोकस में रहेंगे TCS, Infosys, Marico, HUL समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
रेखा झुनझुनवाला के पास 52,256,000 शेयर
Tata Motors दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का प्रमुख शेयर रहा है. अब उनका पोर्टफोलियो उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 52,256,000 शेयर यानी 5.22 करोड़ शेयर मौजूद हैं. उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.6 फीसदी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)