/financial-express-hindi/media/post_banners/yY9iQFHJVcSLcXQTLjL0.jpg)
बेहतर लार्जकैप शेयर की तलाश में हैं तो टाटा ग्रुप के मल्टीएबैगर Tata Motors पर नजर रखें. (image: pixabay)
Tata Group Multibagger Tata Motors Stock Price Today: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर लार्जकैप शेयर की तलाश में हैं तो टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर Tata Motors पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर पर भरोसा जताया है और निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आने वाले दिनों में JLR में अच्छी रिकवरी देखने को मिलेगी. JLR में टर्नअराउंड से ओवरआल कंपनी को बूस्ट मिलेगा और इसका फायदा शेयर में ग्रोथ के रूप में देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने शेयर में 40 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है.
कोविड के बाद 565% रिटर्न
Tata Motors का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. इसने कोविड 19 के पहले चरण में भारी गिरावट के बाद से 565 फीसदी रिटर्न दिया हे. 27 मार्च 2020 को शेयर गिरकर 70 रुपये पर आ गया था. अब यह 460 रुपये के करीब है. यानी इसमें इस दौरान 6 गुना से ज्यादा रिटर्न मिला है. बीते 1 साल में शेयर का रिटर्न 64 फीसदी रहा है. बाजार के दिग्गज निवेशक माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को भी यह शेयर पसंद था. झुनझुनवाला का हाल ही में निधन हो गया है.
JLR के आउटलुक में बदलाव नहीं
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि JLR के पियर्स द्वारा H1CY22 के बाद दिए गए गाइडेंस के अनुसार, वैश्विक लक्जरी कार स्पेस में वॉल्यूम CY22 में फ्लैट रहने का अनुमान है. कास्ट इनफ्लेशन के चलते EBIT मार्जिन में CY21 से 100 से 200 अंकों की कमी आ सकती है. ईवीएस और उत्पाद विकास की ओर ध्यान देने के साथ ही कैपेक्स / आरएंडडी खर्चों के लिए ज्यादातर पियर्स के साथ जेएलआर के आउटलुक में भी बदलाव नहीं है. जेएलआर ने वित्त वर्ष 2023 के लिए कैपेक्सक GBP 2.5 बिलियन का गाइडेंस रखा है, जो वित्त वर्ष 2022 के समान ही है.
Q1 अंडर-परफॉर्मेंस की भरपाई के लिए तैयार
पियर्स के मुकाबले, JLR की Q1FY23 रिटेल अधिक प्रभावित हुई क्योंकि यह RR/RR स्पोर्ट रन-आउट चरण से गुजर रही थी. जिसके चलते वॉल्यूम और मिक्स का नुकसान हुआ. एक्स-सीजेएलआर होलसेल वॉल्यूम को सालाना आधार पर फ्लैट बनाए रखने के लिए, जेएलआर को वित्त वर्ष 2023 के बाकी हिस्सों में प्रति तिमाही 80 हजार यूनिट के उत्पादन की जरूरत है. Q2 में 90 हजार यूनिट का सुझाव देने वाले आउटलुक के साथ, हमारा मानना है कि JLR अपने Q1 अंडर-परफॉर्मेंस की भरपाई करने के लिए निश्चित रूप से तैयार है.
शेयर 646 रुपये का दिखा सकता है लेवल
ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले महीनों में प्रति माह 30 हजार यूनिट्स की थोक बिक्री JLR के लिए FY23 के गाइडेंस को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगी. ब्रोकरेज ने शेयर में 646 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us