scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Tata Motors, Vodafone Idea, Eicher Motors, Kotak Bank, Sun Pharma समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 10 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 10 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, Vodafone Idea, Eicher Motors, Kotak Mahindra Bank, Sun Pharma, Bajaj Auto, HEG, Blue Jet Healthcare, ICICI Prudential Life, Sterling and Wilson Renewable Energy, Samvardhana Motherson, Thermax, Bharat Electronics, Mamata Machinery, Bikaji Foods शामिल हैं.  

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत वह टीपी पार्थव और टीपी मैरीगोल्ड नाम की दो कंपनियों में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी. ये दोनों कंपनियां टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की सहायक कंपनियां हैं और खास प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई हैं.

Vodafone Idea

Advertisment

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. कंपनी का कहना है कि उससे जितना अतिरिक्त AGR बकाया मांगा गया है, उसका कैलकुलेशन गलत है. कंपनी ने अपने बकाए की दोबारा जांच कराने की मांग की है.

Eicher Motors 

रॉयल एनफील्ड (आयशर मोटर्स की कंपनी) ने कहा है कि वह GST दरों में कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देगी. इसका असर उसकी मोटरसाइकिल, सर्विस, कपड़े और एक्सेसरीज पर 22 सितंबर से दिखेगा.

Kotak Mahindra Bank

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन अपनी पूरी 1.65 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर कोटक महिंद्रा बैंक से बाहर निकल सकता है. यह सौदा ब्लॉक डील्स के जरिए होगा, जिसकी कुल कीमत लगभग 6,166 करोड़ रुपये हो सकती है. एक शेयर की न्यूनतम कीमत 1,880 रुपये तय की गई है. 

Sun Pharma 

यूएसएफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने सन फार्मा की हलोल यूनिट को "ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड (OAI)" श्रेणी में डाल दिया है. इसका मतलब है कि यह फैक्ट्री उनकी दवा बनाने की क्‍वालिटी संबंधी कुछ मानकों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी है. इस कारण से यह यूनिट इम्पोर्ट अलर्ट में है. यानी यहां से बनी दवाएं अमेरिका नहीं भेजी जा सकतीं. केवल उन दवाओं की अनुमति है, जिनकी वहां बहुत कमी है. जब तक फैक्ट्री FDA के सारे नियम पूरे नहीं करती, तब तक शिपमेंट पर रोक जारी रहेगी.

Bajaj Auto 

दो और तीन पहिया गाड़ियों बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने ऐलान किया है कि वह हाल ही में हुई GST दरों की कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी. यह फायदा बजाज और केटीएम मोटरसाइकिलों और तीन पहिया वाहनों पर मिलेगा. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. कंपनी ने बताया कि दो पहिया गाड़ियों पर 20,000 रुपये तक और तीन पहिया वाहनों पर 24,000 रुपये तक की कीमत कम की जाएगी.

HEG

HEG की सहयोगी कंपनी भिलवाड़ा एनर्जी ने Statkraft की 49% हिस्सेदारी खरीद ली है और अब वह मलाना पावर कंपनी की पूरी मालिक बन गई है. इस डील में मलाना हाइड्रो पावर प्लांट (86 मेगावॉट) और अलैन दुहंगन हाइड्रो पावर प्लांट (192 मेगावॉट), हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी भी शामिल है. इसके अलावा, भिलवाड़ा एनर्जी के बोर्ड ने लगभग 1.76 करोड़ आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयर निवेशकों को 142.08 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी करने की मंजूरी दी है.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus