/financial-express-hindi/media/media_files/lI0cLwzFVt8E29pZIfCt.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks to watch) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, Zomato, NTPC, Cipla, Adani Energy Solutions, Ashok Leyland, Jindal Stainless, HCL Tech, Lemon Tree Hotels, Apollo Tyres, Max Healthcare, Mazagon Dock Shipbuilders, GMR Airports Infrastructure, Bank of India, REC, JSW Steel जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Tata Motors
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत 1 जनवरी से 3 फीसदी तक बढ़ जाएगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला उत्पादन लागत बढ़ने से पड़ रहे असर को कम करने के लिए लिया गया है. टाटा मोटर्स ने कहा कि यह प्राइस हाइक सभी कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी. इसके पहले मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी जैसी यात्री वाहन विनिर्माता कंपनियों ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की है.
Zomato
जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक ने जोमैटो में 1,128 करोड़ रुपये की अपनी 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. जोमैटो के शेयर खरीदारों में इनवेस्को म्यूचुअल फंड (एमएफ), सुंदरम एमएफ, एडलवाइस एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर), मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर, सोसायटी जेनरल, बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज, कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इन्वेस्टमेंट व अन्य शामिल थे.
NTPC
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने सीसीआई के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें एनटीपीसी पर जुर्माना लगाया गया था. एनटीपीसी पर यह जुर्माना रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में 35.47 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण का खुलासा नहीं करने के लिए लगाया गया था.
Cipla
दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिप्ला की एक अनुषंगी ने पैकेट की सील सही से लगी नहीं होने पर अमेरिका में अपनी एक खेप वापस मंगाई है. दवा कंपनी ने कहा कि अमेरिका में इन्वाजेन फार्मास्युटिकल्स ‘विगाबैट्रिन फॉर ओरल सॉल्युशन, यूएसपी (500 एमजी)’ दवा की सील सही से नहीं लगी होने के मामले के बाद खुद ही उपभोक्ता स्तर पर इसकी एक खेप वापस मंगा रही है.
Jindal Stainless
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) कार्बन उत्सर्जन में 50 फीसदी कमी लाने के अपने मध्यावधि लक्ष्य को 2035 से पहले ही प्राप्त करने के लिए कदम उठा रही है. कंपनी हर साल 15 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से विभिन्न पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं में 700 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.
HCL Tech
लीडिंग ग्लोबल आईटी कंपनी एचसीएल टेक, रोमानिया के लासी में एक नए वैश्विक डिलीवरी केंद्र के साथ रोमानिया में अपने फुटप्रिंट का विस्तार कर रही है.