/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/O6KviqtBYdDi4QqQN344.jpg)
Trending Stocks on Budget Day 2025 : आज 1 फरवरी को बजट डे पर कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. Photograph: (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 1 फरवरी 2025 को बजट डे पर कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Power, Nestle India, IndusInd Bank, ONGC, Hero Motocorp, Marico, Sun Pharma, Vedanta, PNB, Ola Electric Scooter, Bandhan Bank, Aurobindo Pharma, Waaree Energies, UPL, KPI Green Energy, Kaynes Technology, Aarti Industries, Anant Raj, Apex Frozen Foods, G R Infraprojects, Jaiprakash Power Ventures, Neogen Chemicals, Vinati Organics, Windsor Machines जैसे शेयर शामिल हैं.
Aarti Industries के नतीजे आज
आज 1 फरवरी को Aarti Industries और Anant Raj के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Apex Frozen Foods, G R Infraprojects, Jaiprakash Power Ventures, Neogen Chemicals, Vinati Organics और Windsor Machines के भी नतीजे आएंगे.
Tata Power
कंपनी की सहायक कंपनी, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने पूरे राजस्थान में छत पर सोलर एनर्जी अपनाने में तेजी लाने के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम, अजमेर विद्युत वितरण निगम और जोधपुर विद्युत वितरण निगम सहित राजस्थान की वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
Nestle India
कंपनी ने गुजरात में अपने साणंद कारखाने में एक नई किटकैट उत्पादन लाइन जोड़ी है. सुविधा में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए समग्र क्षमता बढ़ाने के लिए 2020-2025 के बीच ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजनाओं में कंपनी के 5,800 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का हिस्सा है. कंपनी गोवा में अपनी पोंडा फैक्ट्री में किटकैट का भी निर्माण करती है.
IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक का मुनाफा सालाना बेसिस पर 39 फीसदी बढ़कर 1,401.3 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,297.9 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट इनकम 1.3 फीसदी घटकर 5,228.1 करोड़ रुपये रहा. जबकि प्रोविजंस और कांटीजेंसीज 934.2 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,743.6 करोड़ रुपये हो गया. QoQ ग्रॉस NPA बढ़कर 2.11% की तुलना में 2.25% हो गया. नेट NPA 0.68% Vs 0.64% (QoQ) रहा.
ONGC
ओएनजीसी का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16.7 फीसदी गिरकर 8,240 करोड़ रुपये रह गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 9,892 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा कि परिचालन दक्षता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, ओएनजीसी लगातार दो तिमाहियों से कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ती प्रवृत्ति को बनाए रखने में सक्षम रही है. वित्त वर्ष 2024- 25 की तीसरी तिमाही के दौरान एकल आधार पर कच्चे तेल का उत्पादन 46.53 लाख टन था, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 2.2 फीसदी अधिक है.
Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प ने विक्रम कसबेकर को कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है, जबकि मौजूदा सीईओ निरंजन गुप्ता ने 8 साल बाद पद छोड़ने का फैसला किया है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने संगठनात्मक ढांचे में कई बदलावों की घोषणा करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एवं उदीयमान परिवहन व्यवसाय इकाई (ईएमबीयू) को एक अलग इकाई बनाने की बात कही.
Marico
एफएमसीजी कंपनी मैरिको का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 5.18 फीसदी बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 386 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. परिचालन आय 15.35 फीसदी बढ़कर 2,794 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,422 करोड़ रुपये थी.
Sun Pharma
फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 2,903 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,524 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. परिचालन आय बढ़कर 13,675 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,381 करोड़ रुपये थी.
Vedanta
वेदांता का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 76.2 फीसदी बढ़कर 3,547 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,013 करोड़ रुपये रहा था. वेंदांता ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9.5 फीसदी बढ़कर 39,795 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 36,320 करोड़ रुपये थी.