/financial-express-hindi/media/post_banners/22izpsibmpeP0aI60Ao9.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज के कारोबार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Steel, Axis Bank, L&T, Tech Mahindra, Tata Power, Canara Bank, Sonata Software, Asian Paints, Bajaj Auto, Tanla Platforms, Macrotech Developers, Craftsman Automation, Bajaj Finserv, Union Bank of India, ABSL AMC, Ramco Systems, Symphony, Sanofi India, Shoppers Stop, Apollo Pipes, EPL, Ethos, KEI Industries, SIS, South Indian Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
Larsen & Toubro, Bajaj Auto
आज यानी 26 जुलाई को Larsen & Toubro, Bajaj Auto, Asian Paints और Bajaj Finserv जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इनके अलावा Tata Power, Union Bank of India, ABSL AMC, Ujjivan Small Finance Bank, Ramco Systems, Symphony, Sanofi India, Shoppers Stop, Apollo Pipes, EPL, Ethos, KEI Industries, SIS, South Indian Bank और TTK Healthcare के भी नतीजे आएंगे.
Tata Steel
Tata Steel का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी घटकर 7,765 करोड़ रहा है. इस दौरान रेवेन्यू 18.6 फीसदी बढ़कर 63,430 करोउ़ रहा. कंसो EBITDA 15,047 करोड़ रहा.
Axis Bank
Axis Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 91 फीसदी बढ़कर 4,125 करोड़ रहा है. हालांकि अदर इनकम 11 फीसदी घटी है. नेट इंटरेसट इनकम 21 फीसदी बढ़कर 9,384 करोड़ रहा.
Tech Mahindra
Tech Mahindra का मुनाफा जून तिमाही में 16.4 फीसदी घटकर 1,132 करोड़ रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,353 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
Canara Bank
Canara Bank का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़कर 2,022.03 करोड़ रुपए रहा. कोर इनकम में मजबूत ग्रोथ और बैड लोन में गिरावट के चलते मुनाफा बेहतर हुआ है. Canara Bank की कुल इनकम 23,351.96 करोड़ रुपए रही है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक की कुल इनकम 20,940.28 करोड़ रुपए थी. जून तिमाही में ब्याज से होने वाली बैंक की कोर इनकम 8.3 फीसदी बढ़कर 18,176.64 करोड़ रुपए हो गई है.
Sonata Software
Sonata Software ने कहा कि बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि के अनुसार कंपनी के शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक तीन इक्विटी शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर के बोनस इश्यू को मंजूरी दी है. इक्विटी शेयरों का बोनस इश्यू शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के अधीन होगा. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 107.76 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 40.2 फीसदी बढ़कर 1,778.86 करोड़ रुपये हो गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us