scorecardresearch

Tata Steel: टाटा ग्रुप का ये शेयर करा सकता है नुकसान, कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज ने रेटिंग और टारगेट घटाए

Tata Steel: तिमाही नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बियरिश दिख रहे हैं और इस पर रेटिंग घटा दी है.

Tata Steel: तिमाही नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बियरिश दिख रहे हैं और इस पर रेटिंग घटा दी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Tata Steel: टाटा ग्रुप का ये शेयर करा सकता है नुकसान, कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज ने रेटिंग और टारगेट घटाए

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के मेटल शेयर Tata Steel में आज कमजोरी नजर आ रही है.

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के मेटल शेयर Tata Steel में आज कमजोरी नजर आ रही है. आज शेयर 2.5 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर होकर 99 रुपये के नीचे आ गया. कंपनी ने सोमवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो कमजोर रहे. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 90 फीसदी घट गया है. मार्जिन में भी 17 फीसदी से ज्यादा कमी आई है. कमजोर डिमांड के चलते कंपनी की कमाई पर असर पड़ा है. तिमाही नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बियरिश दिख रहे हैं और इस पर रेटिंग घटा दी है.

शेयर पर Neutral रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Steel के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 91 रुपये कर दिया है. जबकि सोमवार को शेयर 101 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चीन के बाजारों में कमजोरी और यूरोप में मंदी जैसी स्थिति के चलते डिमांड बेहद कमजोर रही. यूरोप की बात करें 366 डॉलर/t से 123 डॉलर/t तक करेक्‍शन रहा है. चीन में स्‍टील की कीमतें लगातार घट रही हैं. आगे भी इन दोनों ही रीजन में कीमतों में ज्‍यादा बढ़ोतरी का अनुमान नहीं है. ऐसे में Tata Steel पर दबाव रहेगा. शेयर अभी 4.8x FY23E EV/EBITDA और 1x P/B पर ट्रेड कर रहा है. करंट सिचुएशन के हिसाब से शेयर पूरी तरह वैल्‍यूड है और नियर टर्म में तेजी का अनुमान नहीं है.

Advertisment

Stocks in News: Airtel, L&T, Adani Ports, Tata Steel जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

ग्‍लोबल ब्रोकरेज भी बियरिश

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी शेयर पर SELL रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 90 रुपये कर दिया है. वहीं जेफरीज ने SELL रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 90 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आगे स्‍टील के दाम और कम हो सकते हैं. वहीं यूरोप रीजन में कंपनी का मुनाफा घटने का अनुमान है.है. ब्रोकरेज ने FY23-25 के लिए EBITDA का अनुमान भी घटाया है.

कैसे रहे कंपनी के फाइनेंशियल

Tata Steel का मुनाफा सितंबर तिमाही में 90 फीसदी घटकर महज 1297 करोड़ रुपये रह गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 12,547.70 करोड़ रुपये रहा था. खर्चों में हुई भारी बढ़ोतरी के चलते मुनाफा घटा है. कंपनी की कुल आय घटकर 60,206.78 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपये रही थी. सितंबर 2022 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान यह खर्च 47,239.63 करोड़ रुपये ही रहा था.

कंपनी का क्‍या कहना है

टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कंपनी के प्रदर्शन के बारे में कहा कि प्रमुख देशों में मंदी की आशंकाओं, अंतरराष्ट्रीय हालात और सीजनल फैक्टर्स का कामकाज पर असर पड़ा है. लेकिन इन मुश्किल हालात के बावजूद टाटा स्टील ने घरेलू बिक्री के मोर्चे पर अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय कंपनी के मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को दिया जाना चाहिए.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Metal Stocks Tata Steel Shares Tata Group Stock Market Investment