scorecardresearch

Tata Steel ने इस कंपनी में बेची पूरी हिस्सेदारी, विदेशी कर्ज चुकाने में मिलेगी मदद

Tata Steel ने गुरुवार को कहा कि उसने सिंगापुर की नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर में बेची है.

Tata Steel ने गुरुवार को कहा कि उसने सिंगापुर की नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर में बेची है.

author-image
PTI
New Update
Tata Steel divests 100 pc stake in NatSteel Holdings for USD 172 mn

टाटा स्टील ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है.

टाटा स्टील (Tata Steel) ने नैटस्टील होल्डिंग्स में अपनी 100% हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर में बेची है. टाटा स्टील ने गुरुवार को कहा कि उसने सिंगापुर की नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,275 करोड़ रुपये) में बेची है. नैटस्टील होल्डिंग्स, टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स (TSGH) सिंगापुर के अधीनस्थ इस्पात विनिर्माण इकाई है. TSGH भारत की टाटा स्टील लिमिटेड के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली इनडायरेक्ट सब्सिडियरी है.

क्या कहा कंपनी ने

टाटा स्टील ने कहा कि बिक्री से होने वाली आय का इस्तेमाल विदेशी ऋण को कम करने के लिए किया जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, "टाटा स्टील ने सिंगापुर की नैटस्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी." इसमें कहा गया कि टाटा स्टील की इनडायरेक्ट सब्सिडियरी टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स (TSGH) सिंगापुर ने गुरुवार को टॉपटिप होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (TopTip) के साथ नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को 17.2 करोड़ डॉलर (1,275 करोड़ रुपये) के इक्विटी मूल्य पर बेचने के लिए समझौता पूरा कर लिया.

Tata Steel Shares