scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Steel, LIC, ACC, Tata Power समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (stock-in-news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stock-to-watch) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Steel, LIC, ACC, Tata Power Company, Lupin, Mankind Pharma, Ambuja Cement, Adani Green, United Spirits, Mazagon Dock Shipbuilders, Zee Entertainment Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Tata Power Company

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने राजस्थान में एनटीपीसी के नोख सौर पीवी परियोजना के लिए 152 मेगावाटपी डीसीआर सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रोजेक्ट ऑर्डर का मूल्य लगभग 418 करोड़ रुपये है. 

Mankind Pharma

Advertisment

हेल्थकेयर कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने अतिरिक्त 1.29 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक्टिमेड थेरेप्यूटिक्स में 999,900 पाउंड का निवेश किया है. इस निवेश के बाद एक्टिमेड थेरेप्यूटिक्स में कंपनी की कुल हिस्सेदारी 10.19 फीसदी होगी. यह कैंसर कैशेक्सिया, एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस और अन्य मांसपेशी बर्बादी विकारों के उपचार के क्षेत्र में एक रणनीतिक निवेश है.

Tata Steel

टाटा स्टील (tata-steel) का लक्ष्य अगले साल दिसंबर तक अपनी कलिंग नगर परियोजना के विस्तार को पूरा करने का है. कंपनी ने 23,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 30 लाख टन सालाना से 80 लाख टन की सालाना उत्पादन क्षमता तक पहुंचने के लिए नवंबर, 2018 में ओडिशा में अपनी कलिंग नगर परियोजना के विस्तार के दूसरे चरण की शुरुआत की थी.

LIC

जीवन बीमा निगम ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ हासिल करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि इसके लिए बीमा कंपनी विशेष योजना बना रही है और खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैयार किए गए उत्पाद पेश किए जाएंगे. 

ACC, Ambuja Cement

अडानी ग्रुप के अधिग्रहण के बाद एसीसी-अंबुजा सीमेंट की कर-पूर्व आय (एबिटडा) 350 रुपये से बढ़कर 1350 रुपये प्रति टन हो गई है. सूत्रों ने कहा कि ग्रुप को उम्मीद है यह आंकड़ा 2024 तक बढ़कर 1,400 रुपये हो जाएगा. अडानी ग्रुप ने पिछले साल अंबुजा सीमेंट लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण किया था. 

Adani Green

अडानी ग्रीन एनर्जी (adani-green-energy) ने 2 सहायक कंपनियों अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सिक्स लिमिटेड और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड के गठन की घोषणा की. दोनों सहायक कंपनियों के पास एक लाख रुपये की अधिकृत और चुकता शेयर पूंजी है. नई सहायक कंपनियों का मुख्य उद्देश्य पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा या ऊर्जा के अन्य नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करके बिजली क्षेत्र में काम करना है. 

Zee Entertainment Enterprises

कंपनी ने कल्वर मैक्स एंटरटेनमें (पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) और बांग्ला एंटरटेनमेंट से अपने बिजनेस की मर्जर डेट को आगे बढ़ाने की अपील की है.

stock to watch Stock in News Tata Steel Adani Green Energy Tata Power Company