scorecardresearch

Tata Steel Q2 Results : टाटा स्टील को बंपर मुनाफा, नेट प्रॉफिट बढ़ कर 12747 करोड़ रुपये के पार पहुंचा

टाटा स्टील दुनिया की शीर्ष स्टील कंपनियों में से एक है. टाटा स्टील हर साल 3.3 करोड़ टन कच्चे स्टील का प्रोडक्शन करती है.

टाटा स्टील दुनिया की शीर्ष स्टील कंपनियों में से एक है. टाटा स्टील हर साल 3.3 करोड़ टन कच्चे स्टील का प्रोडक्शन करती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Tata Steel Q2 Results : टाटा स्टील को बंपर मुनाफा, नेट प्रॉफिट बढ़ कर 12747 करोड़ रुपये के पार पहुंचा

टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में बंपर मुनाफा

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel)का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,665.07 करोड़ रुपये था. लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़ कर 12747.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की इनकम सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 60,553.63 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के दौरान 39,157.79 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 47,135.28 करोड़ रुपये रहा, एक साल पहले की इसी अवधि में यह 37,000.28 करोड़ रुपये था.

टाटा स्टील ने कहा, कमजोर मांग के बावजूद कंपनी का शानदार प्रदर्शन

टाटा स्टील ( Tata Steel ) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टी वी रवींद्रन ने कहा कि कंपनी ने सभी प्रमुख भौगोलिक मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया है.कमजोर सीजन होने के बावजूद कंपनी की भारत में डिलीवरी 11 फीसदी बढ़ गई. हालांकि इस दौरान वर्ल्ड मार्केट में मांग में कमी दिख रही थी. कंपनी ने कहा कि उसने NatSteel Holdings Pte. सिंगापुर में 100 फीसदी निवेश का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है . इससे कंपनी को 720 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

Advertisment

Go Fashion IPO: नए आउटलेट्स खोलने के लिए आईपीओ के जरिए पैसे जुटाएगी गो फैशन, अगले हफ्ते पैसे लगाने का मिलेगा मौका

टाटा स्टील बीएसएल के टाटा स्टील के साथ विलय को मंजूरी

टाटा स्टील ( Tata Steel ) बीएसएल के टाटा स्टील के साथ विलय को भी NCLT की मंजूरी मिल चुकी है. टाटा स्टील दुनिया की शीर्ष स्टील कंपनियों में से एक है. टाटा स्टील हर साल 3.3 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन करती है.

Tata Steel Shares Tata Sons